स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Tue, 15 Mar 2022 09:47 PM IST
सार
तीन बार के विश्व चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता ईरानी पहलवान हसन यजदानी के बुलावे पर भारतीय पहलवान बजरंग ईरान में तैयारियों को अंजाम दे रहे हैं। बीते कई वर्षों में भारतीय कुश्ती संघ की काफी कोशिशों के बावजूद ईरान ने भारतीय पहलवानों को अपने यहां तैयारियों के लिए नहीं बुलाया।
तीन बार के विश्व चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता ईरानी पहलवान हसन यजदानी के बुलावे पर भारतीय पहलवान बजरंग ईरान में तैयारियों को अंजाम दे रहे हैं। बीते कई वर्षों में भारतीय कुश्ती संघ की काफी कोशिशों के बावजूद ईरान ने भारतीय पहलवानों को अपने यहां तैयारियों के लिए नहीं बुलाया। लेकिन दिग्गज यजदानी ने बजरंग के साथ दोस्ती निभाते हुए न सिर्फ इस परंपरा को तोड़ा बल्कि टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता का जूबर (ईरान) में दिल को छूने वाला स्वागत किया। यजदानी यहां साथ रहकर बजरंग को ईरान के नामी पहलवानों के साथ तैयारियां करा रहे हैं।
नामी पहलवानों के साथ कर रहे तैयारियां
बजरंग अपने निजी प्रशिक्षक अर्जुन अवार्डी सुजीत मान के साथ इस माह यजदानी की अकादमी पहुंचे। यहां वह 70 किलो में जूनियर कैडेट विश्व चैंपियन मेहदी एशघी, जूनियर विश्व चैंपियन मेहदी येगानेह, अबुलफजल हाजीपोर, इमान सादेघी के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। बजरंग 24 मार्च को आईजी स्टेडियम, दिल्ली में होने वाले एशियाई चैंपियनशिप के ट्रायल में शिरकत करने ईरान से यहां पहुंचेंगे।
मालाएं पहनाकर तालियां बजाकर हुआ स्वागत
सुजीत खुलासा करते हैं कि बजरंग और यजदानी दोनों एक दूसरे का सम्मान करते हैं। इसी बीच यजदानी ने दोस्ती की खातिर बजरंग को अपने यहां ट्रेनिंग का प्रस्ताव दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार लिया। बजरंग इस्तांबुल (तुर्की) का रैंकिंग टूर्नामेंट घुटने में खिचाव के चलते नहीं खेल पाए थे। वह तुर्की से ही ईरान चले आए। सुजीत के मुताबिक जब बजरंग अकादमी में पहुंचे तो वहां मौजूद पहलवानों ने मालाएं पहनाकर और एक साथ जोरदार तालियां बजाकर स्वागत किया। बजरंग को ईरान में बेहद सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है।
विस्तार
तीन बार के विश्व चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता ईरानी पहलवान हसन यजदानी के बुलावे पर भारतीय पहलवान बजरंग ईरान में तैयारियों को अंजाम दे रहे हैं। बीते कई वर्षों में भारतीय कुश्ती संघ की काफी कोशिशों के बावजूद ईरान ने भारतीय पहलवानों को अपने यहां तैयारियों के लिए नहीं बुलाया। लेकिन दिग्गज यजदानी ने बजरंग के साथ दोस्ती निभाते हुए न सिर्फ इस परंपरा को तोड़ा बल्कि टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता का जूबर (ईरान) में दिल को छूने वाला स्वागत किया। यजदानी यहां साथ रहकर बजरंग को ईरान के नामी पहलवानों के साथ तैयारियां करा रहे हैं।
नामी पहलवानों के साथ कर रहे तैयारियां
बजरंग अपने निजी प्रशिक्षक अर्जुन अवार्डी सुजीत मान के साथ इस माह यजदानी की अकादमी पहुंचे। यहां वह 70 किलो में जूनियर कैडेट विश्व चैंपियन मेहदी एशघी, जूनियर विश्व चैंपियन मेहदी येगानेह, अबुलफजल हाजीपोर, इमान सादेघी के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। बजरंग 24 मार्च को आईजी स्टेडियम, दिल्ली में होने वाले एशियाई चैंपियनशिप के ट्रायल में शिरकत करने ईरान से यहां पहुंचेंगे।
मालाएं पहनाकर तालियां बजाकर हुआ स्वागत
सुजीत खुलासा करते हैं कि बजरंग और यजदानी दोनों एक दूसरे का सम्मान करते हैं। इसी बीच यजदानी ने दोस्ती की खातिर बजरंग को अपने यहां ट्रेनिंग का प्रस्ताव दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार लिया। बजरंग इस्तांबुल (तुर्की) का रैंकिंग टूर्नामेंट घुटने में खिचाव के चलते नहीं खेल पाए थे। वह तुर्की से ही ईरान चले आए। सुजीत के मुताबिक जब बजरंग अकादमी में पहुंचे तो वहां मौजूद पहलवानों ने मालाएं पहनाकर और एक साथ जोरदार तालियां बजाकर स्वागत किया। बजरंग को ईरान में बेहद सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...