Sports

ATP Cup 2022: डेनिस शापोवालोव सिडनी में कोरोना संक्रमित, एक जनवरी से खेला जाएगा एटीपी कप टूर्नामेंट

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Sun, 26 Dec 2021 02:46 PM IST

सार

टेनिस खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव सिडनी में कोरोना संक्रमित पाए गए है। वह यहां एटीपी कप 2022 में हिस्सा लेने आए हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जनवरी से होगी जिसमें 16 टीमें भाग ले रही हैं। 

डेनिस शापोवालोव (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

कनाडा के स्टार टेनिस खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव सिडनी में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वह यहां खेले जाने वाले एटीपी कप 2022 में भाग लेने आए हैं। शापोवालोव कना़डा की टीम का हिस्सा हैं। इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने शनिवार को खुद अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। एटीपी कप 1 से 9 जनवरी के दरम्यान सिडनी में खेला जाएगा जिसमें 16 टीमें भाग लेंगी। 

पिछले हफ्ते राफेल नडाल को दी थी मात

कनाडाई खिलाड़ी शापोवालोव ने बीते हफ्ते अबू धाबी में खेली गई मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। जहां उन्होंने 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल को तीसरे स्थान के लिए हराया था। 

शापोवालोव बोले- कोरोना के मामूली लक्षण

शापोवालोव ने ट्वीट कर कहा, मैं सिडनी आने के बाद आपको अपडेट देना चाहता हूं, मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं। इस दौरान उन्होंने कहा मुझे कोविड-19 संक्रमित होने के मामूली लक्षण दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा, मैं पृथकवास सहित सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं और जिन लोगों के संपर्क में रहा हूं, उन्हें बता रहा हूं। अभी मैं मामूली लक्षणों का अनुभव कर रहा हूं, मैं टेनिस कोर्ट में वापस आने की उम्मीद करता हूं। 
 
यह खिलाड़ी भी हैं कोरोना संक्रमित

मौजूदा समय में अगर देखा जाए तो टेनिस के तीन और दिग्गज खिलाडी कोविड-19 संक्रमित हैं। विश्व के पूर्व नंबर वन खिलाड़ी राफेल नडाल मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप के बाद कहा था कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके अलावा ओलंपिक चैंपियन बेलिंडा बेंसिस और ट्यूनीशिया की टेनिस खिलाड़ी ओंस जबेउर ने भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी। यह सभी खिलाड़ी इन दिनों पृथकवास में हैं। 

विस्तार

कनाडा के स्टार टेनिस खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव सिडनी में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वह यहां खेले जाने वाले एटीपी कप 2022 में भाग लेने आए हैं। शापोवालोव कना़डा की टीम का हिस्सा हैं। इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने शनिवार को खुद अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। एटीपी कप 1 से 9 जनवरी के दरम्यान सिडनी में खेला जाएगा जिसमें 16 टीमें भाग लेंगी। 

पिछले हफ्ते राफेल नडाल को दी थी मात

कनाडाई खिलाड़ी शापोवालोव ने बीते हफ्ते अबू धाबी में खेली गई मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। जहां उन्होंने 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल को तीसरे स्थान के लिए हराया था। 

शापोवालोव बोले- कोरोना के मामूली लक्षण

शापोवालोव ने ट्वीट कर कहा, मैं सिडनी आने के बाद आपको अपडेट देना चाहता हूं, मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं। इस दौरान उन्होंने कहा मुझे कोविड-19 संक्रमित होने के मामूली लक्षण दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा, मैं पृथकवास सहित सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं और जिन लोगों के संपर्क में रहा हूं, उन्हें बता रहा हूं। अभी मैं मामूली लक्षणों का अनुभव कर रहा हूं, मैं टेनिस कोर्ट में वापस आने की उम्मीद करता हूं। 

 

यह खिलाड़ी भी हैं कोरोना संक्रमित

मौजूदा समय में अगर देखा जाए तो टेनिस के तीन और दिग्गज खिलाडी कोविड-19 संक्रमित हैं। विश्व के पूर्व नंबर वन खिलाड़ी राफेल नडाल मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप के बाद कहा था कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके अलावा ओलंपिक चैंपियन बेलिंडा बेंसिस और ट्यूनीशिया की टेनिस खिलाड़ी ओंस जबेउर ने भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी। यह सभी खिलाड़ी इन दिनों पृथकवास में हैं। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: