अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: शशि सिंह
Updated Sun, 13 Mar 2022 05:14 PM IST
सार
आमिर दो साल बाद अपना जन्मदिन पत्रकारों के साथ अपने घर पर मनाने की तैयारी पूरी कर चुके हैं। सोमवार को उनकी सालगिरह का जश्न पूरी धूमधाम के साथ उनके बांद्रा पश्चिम स्थित आवास पर मनाया जाएगा।
कोरोना की तीसरी लहर के बाद सिनेमाघरों के साथ साथ अब सिने सितारों ने भी अपने चाहने वालों के लिए अपने घर के दरवाजे खोल दिए हैं। अपने चाहने वालों से रू ब रू होने की शुरुआत लोकप्रिय अभिनेता आमिर खान सोमवार से शुरू करने जा रहे हैं। आमिर दो साल बाद अपना जन्मदिन पत्रकारों के साथ अपने घर पर मनाने की तैयारी पूरी कर चुके हैं। सोमवार को उनकी सालगिरह का जश्न पूरी धूमधाम के साथ उनके बांद्रा पश्चिम स्थित आवास पर मनाया जाएगा। 14 मार्च 1965 को जन्मे आमिर खान इस दौरान अपनी महात्वाकांक्षी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बारे में भी दिलचस्प खुलासे कर सकते हैं। इस फिल्म की रिलीज इसी साल 11 अगस्त को प्रस्तावित है।
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ आमिर खान के निजी और व्यावसायिक जीवन की महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है। ऑस्कर पुरस्कार विजेता हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ के आधिकारिक रीमेक के तौर पर बन रही इस फिल्म को लेकर आमिर पिछले पांच साल से सक्रिय रहे हैं। फिल्म की मेकिंग के दौरान कभी वह इसकी लोकेशन्स को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए तो इसी दौरान अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से अलग होने का एलान भी उन्होंने भी किया। आमिर ने बीते साल इस फिल्म पर ही अपना पूरा ध्यान लगाने के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी और लंबे समय तक उन्होंने अपना मोबाइल फोन भी बंद रखा।

अब अपनी 57वीं सालगिरह पर आमिर खान फिर से लोगों के लिए अपने दरवाजे खोल रहे हैं। आम तौर पर आमिर अपना जन्मदिन पत्रकारों के साथ ही मनाते रहे हैं। इस दिन मुंबई में उनके बांद्रा पश्चिम स्थित घर पर सुबह से मीडिया का जमावड़ा होने लगता था। लेकिन, कोरोना संक्रमण के चलते बीते दो साल ये उत्सव उन्होंने अपने परिवार के साथ एकांतवास में ही मनाया। मीडिया के लिए इस साल भेजे गए आमंत्रण के मुताबिक आमिर खान इस साल दोपहर करीब 12 बजे पत्रकारों के साथ अपने जन्मदिन का केक काटेंगे। इस दौरान वह सबसे अनौपचारिक बातचीत भी करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर वह कुछ नए खुलासे भी कर सकते हैं।
विस्तार
कोरोना की तीसरी लहर के बाद सिनेमाघरों के साथ साथ अब सिने सितारों ने भी अपने चाहने वालों के लिए अपने घर के दरवाजे खोल दिए हैं। अपने चाहने वालों से रू ब रू होने की शुरुआत लोकप्रिय अभिनेता आमिर खान सोमवार से शुरू करने जा रहे हैं। आमिर दो साल बाद अपना जन्मदिन पत्रकारों के साथ अपने घर पर मनाने की तैयारी पूरी कर चुके हैं। सोमवार को उनकी सालगिरह का जश्न पूरी धूमधाम के साथ उनके बांद्रा पश्चिम स्थित आवास पर मनाया जाएगा। 14 मार्च 1965 को जन्मे आमिर खान इस दौरान अपनी महात्वाकांक्षी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बारे में भी दिलचस्प खुलासे कर सकते हैं। इस फिल्म की रिलीज इसी साल 11 अगस्त को प्रस्तावित है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...