टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 17 Mar 2022 09:38 AM IST
सार
कम्युनिटी लेंसेस को पहली बार भारत में स्नैपचैट मैप्स पर पेश किया गया है। स्नैपचैटर्स सीधे स्नैप मैप्स पर स्नैपचैट लेंस नेटवर्क कम्युनिटी मेम्बर्स द्वारा बनाए गए होली स्पेशल लेंसेस को ऐक्टिवेट कर सकेंगे।
होली के खास मौके पर Snapchat ने होली स्पेशल आग्युमेंट रियलिटी (AR) लैंडमार्क पेश किया गया है जो कि यूजर्स के लिए स्नैपचट Lens स्टूडियो में उपलब्ध है। कंपनी ने कहा है कि होली स्पेशल अपडेट के साथ भारत की 500 अलग-अलग जगहों और 32 शहरों से फोटोज में खास जगह पर आधारित फिल्टर्स (जियोफिल्टर्स) जोड़े जा सकते हैं। होली के स्टिकर्स और बिटमोजीस होली के मौके को खास बनाने में स्नैपचैटर्स की मदद करेंगे।
स्नैपचैट ने एक मजेदार ‘होली बीयर्ड’ लेंस भी पेश किया है और विभिन्न भाषाओं में होली की शुभकामना देने के लिए भी एक लेंस पेश किया है, जिनके साथ यूजर्स जश्न मना सकते हैं। यह लेंसेस स्नैपचैट एप के अलावा पार्टनर डिवाइसेस जैसे सेमसंग फन मोड और गूगल कैमरा गो पर भी उपलब्ध है। आप डेस्कटॉप एप्लीकेशन ‘स्नैप कैमरा’ पर भी होली एआर लेंसेस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कम्युनिटी लेंसेस को पहली बार भारत में स्नैपचैट मैप्स पर पेश किया गया है। स्नैपचैटर्स सीधे स्नैप मैप्स पर स्नैपचैट लेंस नेटवर्क कम्युनिटी मेम्बर्स द्वारा बनाए गए होली स्पेशल लेंसेस को ऐक्टिवेट कर सकेंगे। होली के लिए खास मनोरंजन के विकल्प चाहने वालों के लिये डिस्कवर और स्पॉटलाइट प्लेटफॉर्म्स पर होली के थीम वाला रोमांचक कंटेन्ट भी उपलब्ध होगा।
होली के लिए खास इन एक्टिवेशंस पर स्नैपचैट में भारत एवं दक्षिण एशिया में मार्केट डेवलपमेंट के डायरेक्टर दुर्गेश कौशिक ने कहा, “स्नैपचैटर्स अपने दोस्तों और परिवार के साथ त्यौहारों का जश्न मनाने के अनोखे और मजेदार तरीके लगातार खोज रहे हैं। हमारी एआर तकनीक वाली क्षमताएं हमारी खासियत हैं और भारत में हमने इसे अपने लोकेलाइजेशन के साथ सफलतापूर्वक जोड़ा है। पिछले साल भी स्नैपचैटर्स ने बड़ी संख्या में हमारे खास होली एआर लेंसेस का इस्तेमाल किया था!”
विस्तार
होली के खास मौके पर Snapchat ने होली स्पेशल आग्युमेंट रियलिटी (AR) लैंडमार्क पेश किया गया है जो कि यूजर्स के लिए स्नैपचट Lens स्टूडियो में उपलब्ध है। कंपनी ने कहा है कि होली स्पेशल अपडेट के साथ भारत की 500 अलग-अलग जगहों और 32 शहरों से फोटोज में खास जगह पर आधारित फिल्टर्स (जियोफिल्टर्स) जोड़े जा सकते हैं। होली के स्टिकर्स और बिटमोजीस होली के मौके को खास बनाने में स्नैपचैटर्स की मदद करेंगे।
स्नैपचैट ने एक मजेदार ‘होली बीयर्ड’ लेंस भी पेश किया है और विभिन्न भाषाओं में होली की शुभकामना देने के लिए भी एक लेंस पेश किया है, जिनके साथ यूजर्स जश्न मना सकते हैं। यह लेंसेस स्नैपचैट एप के अलावा पार्टनर डिवाइसेस जैसे सेमसंग फन मोड और गूगल कैमरा गो पर भी उपलब्ध है। आप डेस्कटॉप एप्लीकेशन ‘स्नैप कैमरा’ पर भी होली एआर लेंसेस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कम्युनिटी लेंसेस को पहली बार भारत में स्नैपचैट मैप्स पर पेश किया गया है। स्नैपचैटर्स सीधे स्नैप मैप्स पर स्नैपचैट लेंस नेटवर्क कम्युनिटी मेम्बर्स द्वारा बनाए गए होली स्पेशल लेंसेस को ऐक्टिवेट कर सकेंगे। होली के लिए खास मनोरंजन के विकल्प चाहने वालों के लिये डिस्कवर और स्पॉटलाइट प्लेटफॉर्म्स पर होली के थीम वाला रोमांचक कंटेन्ट भी उपलब्ध होगा।
होली के लिए खास इन एक्टिवेशंस पर स्नैपचैट में भारत एवं दक्षिण एशिया में मार्केट डेवलपमेंट के डायरेक्टर दुर्गेश कौशिक ने कहा, “स्नैपचैटर्स अपने दोस्तों और परिवार के साथ त्यौहारों का जश्न मनाने के अनोखे और मजेदार तरीके लगातार खोज रहे हैं। हमारी एआर तकनीक वाली क्षमताएं हमारी खासियत हैं और भारत में हमने इसे अपने लोकेलाइजेशन के साथ सफलतापूर्वक जोड़ा है। पिछले साल भी स्नैपचैटर्स ने बड़ी संख्या में हमारे खास होली एआर लेंसेस का इस्तेमाल किया था!”
Source link
Like this:
Like Loading...