एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 16 Mar 2022 05:33 AM IST
सार
वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने संसद में बताया कि तीन तिमाहियों में पीएसबी को कुल 48,874 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
सरकार ने मंगलवार को कहा कि 2021-22 की पिछली तीन तिमाहियों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) को घाटा नहीं हुआ है। सभी सरकारी बैंक मुनाफे में रहे। वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने संसद में बताया कि तीन तिमाहियों में पीएसबी को कुल 48,874 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। यह आंकड़ा इससे पिछले पूरे वित्त वर्ष के दौरान सभी सरकारी बैंकों के कुल मुनाफे से भी ज्यादा है।
13000 करोड़ के घोटाले की हो जांच
भाजपा सांसद सुशील मोदी ने राज्यसभा में 13,000 करोड़ से अधिक के बैंक घोटाले की जांच की मांग की। कहा, राज्यों से जांच में मदद नहीं मिलने से 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के धोखाधड़ी के 100 से अधिक मामलों की जांच अटकी है।
सौर विनिर्माण उद्योग में हर साल 30,000 नौकरियां
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री भगवंत खुबा ने कहा कि सौर विनिर्माण उद्योग हर साल 29,900 नौकरियां दे रहा है। सौर विनिर्माण के तहत मॉड्यूल और क्षमता 11,500 मेगावाट है। एक मेगावॉट हर साल 2.6 लोगों को नौकरी देता है। फरवरी में करीब 62,000 लोगों को प्रशिक्षित किया गया।
विस्तार
सरकार ने मंगलवार को कहा कि 2021-22 की पिछली तीन तिमाहियों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) को घाटा नहीं हुआ है। सभी सरकारी बैंक मुनाफे में रहे। वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने संसद में बताया कि तीन तिमाहियों में पीएसबी को कुल 48,874 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। यह आंकड़ा इससे पिछले पूरे वित्त वर्ष के दौरान सभी सरकारी बैंकों के कुल मुनाफे से भी ज्यादा है।
13000 करोड़ के घोटाले की हो जांच
भाजपा सांसद सुशील मोदी ने राज्यसभा में 13,000 करोड़ से अधिक के बैंक घोटाले की जांच की मांग की। कहा, राज्यों से जांच में मदद नहीं मिलने से 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के धोखाधड़ी के 100 से अधिक मामलों की जांच अटकी है।
सौर विनिर्माण उद्योग में हर साल 30,000 नौकरियां
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री भगवंत खुबा ने कहा कि सौर विनिर्माण उद्योग हर साल 29,900 नौकरियां दे रहा है। सौर विनिर्माण के तहत मॉड्यूल और क्षमता 11,500 मेगावाट है। एक मेगावॉट हर साल 2.6 लोगों को नौकरी देता है। फरवरी में करीब 62,000 लोगों को प्रशिक्षित किया गया।
Source link
Like this:
Like Loading...
Banking Beema Hindi News, Banking Beema News in Hindi, bhagwat karad, bjp mp shushil kumar modi, budget session 2022, Business News in Hindi, central government, job in solar manufacturing industry, psb profit, public sector banks, solar manufacturing industry, sushil kumar modi