न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sat, 08 Jan 2022 11:25 AM IST
सार
मिशनरीज ऑफ चैरिटी के लाइसेंस को रद्द करने के बाद टीएमसी नेता ममता बनर्जी, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक समेत कई नेताओं ने गृह मंत्रालय के इस फैसले का विरोध किया था।
मदर टेरेसा के मिशनरीज ऑफ चैरिटी के लिए एफसीआरए लाइसेंस को शनिवार को फिर से बहाल कर दिया गया है। विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम(एफसीआरए) की वेबसाइट के अनुसार, गृह मंत्रालय की ओर से लाइसेंस के नवीनीकरण को अस्वीकार करने के दो सप्ताह बाद उसे बहाल किया गया है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक सरकार की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
इससे पहल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एफसीआरए के तहत गैर सरकारी संगठनों को जारी पंजीकरण प्रमाणपत्रों की वैधता को अगले साल मार्च तक बढ़ा दिया था। सरकार की ओर से जारी एक नोटिस के मुताबिक, इस वैधता का लाभ मिशनरीज ऑफ चैरिटी जैसे संगठनों को नहीं मिलना था। हालांकि, अब उसकी वैधता को फिर से बहाल किया गया है।
टीएमसी सांसद ने की थी आलोचना
गृह मंत्रालय की ओर से लाइसेंस का नवीनीकरण न करने पर टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सरकार की आलोचना की थी। लाइसेंस बहाल होने के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि मदर टेरेसा के मिशनरीज ऑफ चैरिटी को एफसीआरए पंजीकरण वापस मिल गया है। आगे लिखा कि प्यार की शक्ति 56 इंच की शक्ति से ज्यादा मजबूत है।
विस्तार
मदर टेरेसा के मिशनरीज ऑफ चैरिटी के लिए एफसीआरए लाइसेंस को शनिवार को फिर से बहाल कर दिया गया है। विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम(एफसीआरए) की वेबसाइट के अनुसार, गृह मंत्रालय की ओर से लाइसेंस के नवीनीकरण को अस्वीकार करने के दो सप्ताह बाद उसे बहाल किया गया है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक सरकार की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
इससे पहल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एफसीआरए के तहत गैर सरकारी संगठनों को जारी पंजीकरण प्रमाणपत्रों की वैधता को अगले साल मार्च तक बढ़ा दिया था। सरकार की ओर से जारी एक नोटिस के मुताबिक, इस वैधता का लाभ मिशनरीज ऑफ चैरिटी जैसे संगठनों को नहीं मिलना था। हालांकि, अब उसकी वैधता को फिर से बहाल किया गया है।
टीएमसी सांसद ने की थी आलोचना
गृह मंत्रालय की ओर से लाइसेंस का नवीनीकरण न करने पर टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सरकार की आलोचना की थी। लाइसेंस बहाल होने के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि मदर टेरेसा के मिशनरीज ऑफ चैरिटी को एफसीआरए पंजीकरण वापस मिल गया है। आगे लिखा कि प्यार की शक्ति 56 इंच की शक्ति से ज्यादा मजबूत है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
derek o brien, fcra, fcra license, fcra license cancelled, home ministry, India News in Hindi, Latest India News Updates, mamata banerjee, missionaries of charity, Mother teresa, tmc