Desh

बुलडोजर पर बोरिस जॉनसन: जेसीबी पर खड़े ब्रिटिश पीएम की फोटो वायरल, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Fri, 22 Apr 2022 02:38 AM IST

सार

इससे पहले बोरिस जॉनसन भारत के बड़े कारोबारी गौतम अडानी से भी मुलाकात की। इस पर अडानी ने ट्वीट किया कि बोरिस जॉनसन का स्वागत करके बहुत खुश हूं। वह पहले यूके के प्रधानमंत्री हैं जो कि गुजरात में अडानी एचक्यू का दौरा कर रहे हैं।

ख़बर सुनें

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को हलोल में जेआईडीसी पंचमहल में नई जेसीबी ट्रैक्टर फैक्ट्री का दौरा किया। इन दिनों देश में बुलडोजर को लेकर चर्चा जोरों पर हैं। इस बीच बोरिस जॉनसन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसमें वे बुलडोजर पर चढ़कर फोटो खिंचवा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने भारत के बड़े कारोबारी गौतम अडानी से भी मुलाकात की। इस पर अडानी ने ट्वीट किया कि बोरिस जॉनसन का स्वागत करके बहुत खुश हूं। वह पहले यूके के प्रधानमंत्री हैं जो कि गुजरात में अडानी एचक्यू का दौरा कर रहे हैं।  
 

इस दौरान जॉनसन ने कहा कि हम इस साल के अंत तक यानी शरद ऋतु तक भारत के साथ एक और मुक्त व्यापार समझौता पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पास अपनी सुरक्षा और रक्षा साझेदारी को गहरा करने का भी अवसर है। जैसा कि आप जानते हैं, यूके अपनी राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा रणनीति की एकीकृत समीक्षा में हिंद-प्रशांत की ओर झुकाव कर रहा है। 

जॉनसन ने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था के बड़े हिस्से और इस क्षेत्र की विश्व अर्थव्यवस्था के विकास को देखते हुए ऐसा करना सही है। भारत और ब्रिटेन दोनों दुनिया भर में निरंकुशता के बारे में चिंता साझा करते हैं, हम दोनों लोकतंत्र हैं और हम एक साथ रहना चाहते हैं। 

ब्रिटिश पीएम ने कहा, भारत और रूस के बीच ऐतिहासिक रूप से बहुत अलग संबंध हैं, शायद पिछले कुछ दशकों में रूस और यूके के संबंध से भी अलग। हमें उस वास्तविकता को देखना होगा, लेकिन स्पष्ट रूप से मैं इसके बारे में नरेंद्र मोदी से बात करूंगा।  भारत पहले ही यूक्रेन का मुद्दा उठा चुका है, जैसा कि आप प्रधानमंत्री मोदी के साथ कल्पना कर सकते हैं। अगर आप देखें कि भारतीयों ने क्या कहा है, तो उन्होंने बुचा में अत्याचारों की मजबूती से निंदा की थी। 

बुलडोजर पर चढ़े बोरिस जॉनसन तो सोशल मीडिया पर मजे लेने लगे यूजर्स
एक ने लिखा कि बोरिस जॉनसन पर भी चढ़ा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर का रंग। एक यूजर ने ट्वीट किया कि बोरिस जॉनसन ने जेसीबी फैक्ट्री में बुलडोजर का ड्राइविंग ट्रायल लिया। 

एक यूजर ने लिखा कि बोरिस जॉनसन गुजरात से बुलडोजर लेकर सीधे जहांगीरपुरी पहुंचेंगे। एक ट्वीट में यूजर ने कहा है कि बोरिस जॉनसन ने बुलडोजर पर चढ़कर 1947 से 2022 तक के भारत के इतिहास को एक दिन में कवर किया है।

विस्तार

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को हलोल में जेआईडीसी पंचमहल में नई जेसीबी ट्रैक्टर फैक्ट्री का दौरा किया। इन दिनों देश में बुलडोजर को लेकर चर्चा जोरों पर हैं। इस बीच बोरिस जॉनसन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसमें वे बुलडोजर पर चढ़कर फोटो खिंचवा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने भारत के बड़े कारोबारी गौतम अडानी से भी मुलाकात की। इस पर अडानी ने ट्वीट किया कि बोरिस जॉनसन का स्वागत करके बहुत खुश हूं। वह पहले यूके के प्रधानमंत्री हैं जो कि गुजरात में अडानी एचक्यू का दौरा कर रहे हैं।  

 

इस दौरान जॉनसन ने कहा कि हम इस साल के अंत तक यानी शरद ऋतु तक भारत के साथ एक और मुक्त व्यापार समझौता पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पास अपनी सुरक्षा और रक्षा साझेदारी को गहरा करने का भी अवसर है। जैसा कि आप जानते हैं, यूके अपनी राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा रणनीति की एकीकृत समीक्षा में हिंद-प्रशांत की ओर झुकाव कर रहा है। 

जॉनसन ने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था के बड़े हिस्से और इस क्षेत्र की विश्व अर्थव्यवस्था के विकास को देखते हुए ऐसा करना सही है। भारत और ब्रिटेन दोनों दुनिया भर में निरंकुशता के बारे में चिंता साझा करते हैं, हम दोनों लोकतंत्र हैं और हम एक साथ रहना चाहते हैं। 

ब्रिटिश पीएम ने कहा, भारत और रूस के बीच ऐतिहासिक रूप से बहुत अलग संबंध हैं, शायद पिछले कुछ दशकों में रूस और यूके के संबंध से भी अलग। हमें उस वास्तविकता को देखना होगा, लेकिन स्पष्ट रूप से मैं इसके बारे में नरेंद्र मोदी से बात करूंगा।  भारत पहले ही यूक्रेन का मुद्दा उठा चुका है, जैसा कि आप प्रधानमंत्री मोदी के साथ कल्पना कर सकते हैं। अगर आप देखें कि भारतीयों ने क्या कहा है, तो उन्होंने बुचा में अत्याचारों की मजबूती से निंदा की थी। 

बुलडोजर पर चढ़े बोरिस जॉनसन तो सोशल मीडिया पर मजे लेने लगे यूजर्स

एक ने लिखा कि बोरिस जॉनसन पर भी चढ़ा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर का रंग। एक यूजर ने ट्वीट किया कि बोरिस जॉनसन ने जेसीबी फैक्ट्री में बुलडोजर का ड्राइविंग ट्रायल लिया। 

एक यूजर ने लिखा कि बोरिस जॉनसन गुजरात से बुलडोजर लेकर सीधे जहांगीरपुरी पहुंचेंगे। एक ट्वीट में यूजर ने कहा है कि बोरिस जॉनसन ने बुलडोजर पर चढ़कर 1947 से 2022 तक के भारत के इतिहास को एक दिन में कवर किया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

10
Entertainment

RRR BO Collection Day 26: दिन- प्रतिदिन घट रहा राजामौली की फिल्म का कारोबार, 26वें बस इतने में करना पड़ा संतोष

To Top
%d bloggers like this: