बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Sat, 09 Apr 2022 11:50 AM IST
सार
आठ अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान मामूली बढ़त दर्ज की गई। उतार-चढ़ाव भी सप्ताह में स्मॉलकैप और मिडकैप ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस दौरान सेंसेक्स सूचकांक 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,447 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, निफ्टी सूचकांक 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,784 के स्तर पर बंद हुआ।
ख़बर सुनें
विस्तार
सेंसेक्स-निफ्टी में इतना उछाल
बीते कारोबारी सप्ताह में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स सूचकांक 170.49 अंक या 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,447 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 114 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,784 के स्तर पर बंद हुआ। इस बीच बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 3.7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इसमें स्वॉन एनर्जी, सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, रिलायंस कैपिटल, सियाराम सिल्क मिल्स शामिल रहे। वहीं मिडकैप इंडेक्स की बात करें तो इसमें भी 3.5 प्रतिशत उछाल आया। इसमें बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट, टाटा पावर, वोडाफोन-आइडिया और एनएचपीसी में जोरदार तेजी देखी गई। इस बीच बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स में भी एक प्रतिशत की बढ़त रही।
12 पैसे टूटकर बंद हुआ रुपया
शेयर बाजार में तेजी के बीच सबसे ज्यादा हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा तेजी आई। इसके साथ ही आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स की कीमत में भी जोरदार इजाफा देखने को मिला। जबकि, टीसीएस, इंफोसिस और रिलायंस जैसी कंपनियों की बाजार वैल्यू कम हो गई। बीते सप्ताह विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 6,337.53 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 4,161.54 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। इस अवधि में भारतीय मुद्रा में गिरावट दर्ज की गई और आठ अप्रैल को समाप्त सप्ताह में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे टूटकर 75.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।