videsh

पाक-अफगान बाड़ विवाद: दोनों देशों के बीच विवाद सुलझाने पर बनी सहमति, अफगानी रक्षामंत्री ने हालात का लिया जायाज

वर्ल्ड न्यूज, अमर उजाला
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Sat, 25 Dec 2021 03:06 PM IST

सार

अफगानिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी सेनाओं द्वारा बाड़ लगा दिया गया, जिससे  तनाव पैदा हो गया। अफगानिस्तानी लड़ाकूों ने तार वाले बाड़ को उखाड़ फेंक दिया। हालात बिगड़ते देख दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों ने विवाद खत्म करने का फैसला किया। 

अफगानिस्तान-पाकिस्तान बाड़ विवाद
– फोटो : twitter

ख़बर सुनें

अफगानिस्तान में तालिबान सैनिकों ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा सुरक्षा बाड़ लगाने का विवाद सुलझा लिया गया है। दोनों देशों के अधिकारियों ने सीमा पर बाड़ लगाने को लेकर हालिया विवाद को इस बात पर सहमति जताते हुए सुलझा लिया है कि इस परियोजना पर आगे काम करने से तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई थी। बता दें कि पाकिस्तान ने काबुल के विरोध के बावजूद 2600 किलोमीटर की सीमा के अधिकांश हिस्से पर बाड़ लगा दी, जिसको लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव पैदा हो गया था।

डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि बुधवार की घटना के बाद पाकिस्तान और वास्तविक अफगान सरकार के बीच किस स्तर पर बातचीत हुई, जिसमें तालिबान लड़ाकों ने सीमा पर कांटेदार तार को उखाड़ फेंक दिया और पाकिस्तानी सैनिकों को बाड़ नहीं लगाने के खिलाफ चेतावनी दी थी। अधिकारी ने कहा कि तालिबान के रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब ने बुधवार को तनावपूर्ण इलाके का दौरा किया और स्थिति को सामान्य किया। रक्षा मंत्री याकूब ने कहा, “विवाद को चुपचाप और शांति से सुलझा लिया गया है।”

काबुल के विरोध के बाद पाकिस्तान सीमा पर लगा रहा था कांटेदार तार
बात दें कि काबुल के विरोध की अनदेखी करते हुए पाकिस्तान 2017 से अफगानिस्तान से लगने वाली 2,600 किलोमीटर लंबी सीमा के 90 प्रतिशत हिस्से में तार बाड़ लगा चुका है। पाकिस्तान ने जिस सीमा पर तार बाड़ लगाई है, वह करीब 100 साल पूर्व ब्रिटिश सरकार द्वारा तय की गई सीमा रेखा है। लेकिन अफगानिस्तान ने कभी भी इस सीमा रेखा को स्वीकार नहीं किया। इस सीमा रेखा को डूरंड लाइन के नाम से जाना जाता है।
 

विस्तार

अफगानिस्तान में तालिबान सैनिकों ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा सुरक्षा बाड़ लगाने का विवाद सुलझा लिया गया है। दोनों देशों के अधिकारियों ने सीमा पर बाड़ लगाने को लेकर हालिया विवाद को इस बात पर सहमति जताते हुए सुलझा लिया है कि इस परियोजना पर आगे काम करने से तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई थी। बता दें कि पाकिस्तान ने काबुल के विरोध के बावजूद 2600 किलोमीटर की सीमा के अधिकांश हिस्से पर बाड़ लगा दी, जिसको लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव पैदा हो गया था।

डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि बुधवार की घटना के बाद पाकिस्तान और वास्तविक अफगान सरकार के बीच किस स्तर पर बातचीत हुई, जिसमें तालिबान लड़ाकों ने सीमा पर कांटेदार तार को उखाड़ फेंक दिया और पाकिस्तानी सैनिकों को बाड़ नहीं लगाने के खिलाफ चेतावनी दी थी। अधिकारी ने कहा कि तालिबान के रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब ने बुधवार को तनावपूर्ण इलाके का दौरा किया और स्थिति को सामान्य किया। रक्षा मंत्री याकूब ने कहा, “विवाद को चुपचाप और शांति से सुलझा लिया गया है।”

काबुल के विरोध के बाद पाकिस्तान सीमा पर लगा रहा था कांटेदार तार

बात दें कि काबुल के विरोध की अनदेखी करते हुए पाकिस्तान 2017 से अफगानिस्तान से लगने वाली 2,600 किलोमीटर लंबी सीमा के 90 प्रतिशत हिस्से में तार बाड़ लगा चुका है। पाकिस्तान ने जिस सीमा पर तार बाड़ लगाई है, वह करीब 100 साल पूर्व ब्रिटिश सरकार द्वारा तय की गई सीमा रेखा है। लेकिन अफगानिस्तान ने कभी भी इस सीमा रेखा को स्वीकार नहीं किया। इस सीमा रेखा को डूरंड लाइन के नाम से जाना जाता है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: