वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Fri, 08 Apr 2022 06:34 PM IST
ख़बर सुनें
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ अगले प्रधानमंत्री के लिए विपक्ष के उम्मीदवार हैं। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार वह शपथ लेने के बाद सरकार की संभावित प्राथमिकताओं का एलान करेंगे। इमरान खान ने पिछले सप्ताह अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने से पहले सदन में बहुमत खो दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने का नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष का फैसला रद्द कर दिया था। मुख्य न्यायाधीश उमर अता बांदियाल की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने एक मत से कहा था कि नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष कासिम सूरी का फैसला संविधान और कानून के खिलाफ था और इसका कोई कानूनी प्रभाव नहीं है।
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री की ओर से राष्ट्रपति को दी गई नेशनल असेंबली को भंग करने की सलाह को भी असंवैधानिक बताया था। शुक्रवार को नेशनल असेंबली सचिवालय की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान शनिवार सुबह 10.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) होगा।
इमरान सरकार के फैसले बदल सकती है नई सरकार
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सभी विपक्षी दलों को संभावित नई संघीय सरकार में आनुपातिक प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और चार प्रांतों के गवर्नर को हटाने के लिए एक संवैधानिक रास्ता अपनाया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि नई सरकार प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के सभी फैसलों की समीक्षा कर सकती है और उनमें बदलाव भी कर सकती है।
