स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Sun, 26 Dec 2021 11:23 AM IST
सार
अल्जीरिया के फुटबॉलर सोफियाने लौकर की मैच के दौरान गोलकीपर से टकराने के बाद आए हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह एक क्लब मैच में खेल रहे थे। सोफियाने अपनी टीम के कप्तान भी थे।
फुटबॉलर सोफियाने लौकर
– फोटो : सोशल मीडिया
फुटबॉल जगत से एक स्तब्ध कर देने वाली खबर सामने आई है। अल्जीरिया के फुटबॉलर सोफियाने लौकर की मैच के दौरान हृदयघात के मृत्यू हो गई। शनिवार को वह घरेलू सेकेंड डिवीजन मैच में खेल रहे थे। इस दौरान वह गोलकीपर से टकरा गए और मैदान पर गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां सोफियाने ने दम तोड़ दिया।
मैच के पहले हॉफ की घटना
एपीएस एजेंसी के मुताबिक 28 वर्षीय लौकर मौलौदिया सायदा के लिए एएसएम ओरान के खिलाफ शनिवार को मैच खेल रहे। ग्रुप बी के तहत खेले जा रहे इस मैच के दूसरे हॉफ का खेल चल रहा था। इस दौरान सोफियाने की अपने ही गोलकीपर से टक्कर हो गई जिसके चलते वह मैदान पर गिर पड़े। इसके बाद मैदान पर उनका ट्रीटमेंट किया गया जिसके बाद वह फिर खेलने आए।
10 मिनट बाद मैदान पर गिर पड़े
एपीएस एजेंसी के अऩुसार सोफियाने जब दोबार खेलने आए उसके 10 मिनट बाद वह मैदान पर गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। यह कहा जा रहा है कि उनकी मृत्यु दिल का दौरा आऩे से हुई। सोफियाने महज 28 साल के थे और वह अपनी टीम के कप्तान भी थे। उनकी मृत्यु की खबर मिलने के बाद इस मैच को रोक दिया गया था।
विस्तार
फुटबॉल जगत से एक स्तब्ध कर देने वाली खबर सामने आई है। अल्जीरिया के फुटबॉलर सोफियाने लौकर की मैच के दौरान हृदयघात के मृत्यू हो गई। शनिवार को वह घरेलू सेकेंड डिवीजन मैच में खेल रहे थे। इस दौरान वह गोलकीपर से टकरा गए और मैदान पर गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां सोफियाने ने दम तोड़ दिया।
मैच के पहले हॉफ की घटना
एपीएस एजेंसी के मुताबिक 28 वर्षीय लौकर मौलौदिया सायदा के लिए एएसएम ओरान के खिलाफ शनिवार को मैच खेल रहे। ग्रुप बी के तहत खेले जा रहे इस मैच के दूसरे हॉफ का खेल चल रहा था। इस दौरान सोफियाने की अपने ही गोलकीपर से टक्कर हो गई जिसके चलते वह मैदान पर गिर पड़े। इसके बाद मैदान पर उनका ट्रीटमेंट किया गया जिसके बाद वह फिर खेलने आए।
10 मिनट बाद मैदान पर गिर पड़े
एपीएस एजेंसी के अऩुसार सोफियाने जब दोबार खेलने आए उसके 10 मिनट बाद वह मैदान पर गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। यह कहा जा रहा है कि उनकी मृत्यु दिल का दौरा आऩे से हुई। सोफियाने महज 28 साल के थे और वह अपनी टीम के कप्तान भी थे। उनकी मृत्यु की खबर मिलने के बाद इस मैच को रोक दिया गया था।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
algerian football player sofiane loukar, Football, Football Hindi News, Football News in Hindi, Sofiane loukar, sofiane loukar death, sofiane loukar death new, sofiane loukar died, sofiane loukar football player, sofiane loukar heart attack, Sports News in Hindi, फुटबॉल, फुटबॉलर सोफियाने लौकर, सोफियाने लौकर