वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Fri, 25 Mar 2022 08:24 AM IST
सार
सोमवार दोपहर को चीनी कमर्शियल जेटलाइनर अचानक दक्षिणी चीन में एक पहाड़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। बीते दिनों में इस पूरे क्षेत्र में बारिश और तूफान के चलते राहत-बचाव कार्यों में देरी आ रही है।
चीन के गुआंक्सी प्रांत में राहत-बचावकर्मियों ने खोज निकाला दूसरा ब्लैक बॉक्स।
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
चीन में इस सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए बोइंग 737 विमान का दूसरा ब्लैक बॉक्स मिल गया है। चाइना इस्टर्न एयरलाइंस के विमान का पहला ब्लैक बॉक्स बुधवार को ही क्षतिग्रस्त हालत में बरामद कर लिया गया था। हालांकि, शुक्रवार तक चार दिन की खोज के बाद भी दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार 132 यात्रियों में से किसी के जिंदा बच निकलने खबर नहीं है। चीन की सरकार ने सभी यात्रियों को मृत मानकर उनके शव खोजने की कवायद जारी रखी है।
राहत-बचाव कार्यों में क्यों आ रही दिक्कतें?
चीन की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ग्वांगझू के पास गुआंक्सी शहर में जिस जगह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह घना जंगल है और फिलहाल इस जगह पर मौसम बेहद खराब है। गुआंक्सी में बीते दिनों में एक भयानक तूफान भी आ चुका है, जिसके चलते राहत-बचाव कार्य में खासी दिक्कतें आई हैं। हालांकि, इस बीच भी बचावकर्मियों ने बुधवार को एक ब्लैक बॉक्स हासिल कर लिया था।