videsh

चीन में कोरोना: तेजी से बढ़ते मामले रोकने के लिए शंघाई लॉकडाउन के बीच जिनपिंग ने किया 'जीरो कोविड नीति' का बचाव

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Fri, 08 Apr 2022 07:42 PM IST

सार

अपनी कोविड-19 नीति के तहत चीन ने साल 2020 के बाद से वीजा रद्द करके और उड़ानों पर प्रतिबंध लगाकर अंतरराष्ट्रीय यात्रा में बड़े स्तर पर कटौती की है।

ख़बर सुनें

चीन के शंघाई और अन्य शहरों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड तेजी आने के बीच राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश में सख्ती से लागू की गई ‘जीरो कोविड नीति’ का बचाव किया है। जिनपिंग ने शुक्रवार को कहा कि सख्ती से लागू किए गए चीन के लक्षित और प्रभावी कोविड-19 रोकथाम और नियंत्रण उपायों ने शीतकालीन ओलंपिक की सुरक्षित और सुचारू मेजबानी सुनिश्चित की।

जिनपिंग ने कहा कि दुनियाभर के लिए संकट का सबब बनी कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए हमने सभी प्रतिभागियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी। हमने देश में कोरोना के मामलों में फिर से तेजी आने से रोकने के लिए सख्त रोकथाम और नियंत्रण उपाय लागू किए। वह बीजिंग शीतकाली ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में योगदान देनो वालों के सम्मान में हुई एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

चीनी राष्ट्रपति ने जोर देते हुए कहा कि हमारी कोविड रोधी नीति एक बार फिर समय की कसौटी पर खरी उतरी है। हमारी नीति से दुनिया को इस खतरनाक वायरस से लड़ने और महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए उपयोगी अनुभव मिला है। जिनपिंग ने यह बात ऐसे समय में कही है जब ढाई करोड़ से अधिक आबादी वाला शघाई शहर संक्रमण का नया केंद्र बनकर उभरा है।

शंघाई में रोज मिल रहे 20 हजार से ज्यादा मामले
शंघाई में पिछले लगभग एक सप्ताह से रोज कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। संक्रमण की रफ्तार धीमी करने के लिए अधिकारी शहर में लॉकडाउन लगाकर व्यापक स्तर पर जांच कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार शुक्रवार को चीन में कोरोना के 24,100 नए मामले सामने आए। इनमें से 22,648 मरीज एसिम्टोमैटिक (ऐसे मरीज जिनमें लक्षण नहीं दिखते) हैं।

विस्तार

चीन के शंघाई और अन्य शहरों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड तेजी आने के बीच राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश में सख्ती से लागू की गई ‘जीरो कोविड नीति’ का बचाव किया है। जिनपिंग ने शुक्रवार को कहा कि सख्ती से लागू किए गए चीन के लक्षित और प्रभावी कोविड-19 रोकथाम और नियंत्रण उपायों ने शीतकालीन ओलंपिक की सुरक्षित और सुचारू मेजबानी सुनिश्चित की।

जिनपिंग ने कहा कि दुनियाभर के लिए संकट का सबब बनी कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए हमने सभी प्रतिभागियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी। हमने देश में कोरोना के मामलों में फिर से तेजी आने से रोकने के लिए सख्त रोकथाम और नियंत्रण उपाय लागू किए। वह बीजिंग शीतकाली ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में योगदान देनो वालों के सम्मान में हुई एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

चीनी राष्ट्रपति ने जोर देते हुए कहा कि हमारी कोविड रोधी नीति एक बार फिर समय की कसौटी पर खरी उतरी है। हमारी नीति से दुनिया को इस खतरनाक वायरस से लड़ने और महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए उपयोगी अनुभव मिला है। जिनपिंग ने यह बात ऐसे समय में कही है जब ढाई करोड़ से अधिक आबादी वाला शघाई शहर संक्रमण का नया केंद्र बनकर उभरा है।

शंघाई में रोज मिल रहे 20 हजार से ज्यादा मामले

शंघाई में पिछले लगभग एक सप्ताह से रोज कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। संक्रमण की रफ्तार धीमी करने के लिए अधिकारी शहर में लॉकडाउन लगाकर व्यापक स्तर पर जांच कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार शुक्रवार को चीन में कोरोना के 24,100 नए मामले सामने आए। इनमें से 22,648 मरीज एसिम्टोमैटिक (ऐसे मरीज जिनमें लक्षण नहीं दिखते) हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: