सार
राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई तीनों मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। हालांकि नामों का खुलासा सत्तारूढ़ भाजपा ने नहीं किया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
गोवा में प्रमोद सावंत मंत्रिमंडल में शनिवार को राजभवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में तीन मंत्रियों को शामिल किया जाएगा। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी। राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई उन तीनों मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे, जिनके नामों का खुलासा सत्तारूढ़ भाजपा ने नहीं किया है।
सरकार के गठन के बाद सीएम प्रमोद सावंत और आठ मंत्रियों ने 28 मार्च को शपथ ली थी। भाजपा सूत्रों ने कहा कि एमजीपी के सुदीन धवलीकर के शपथ ग्रहण करने वाले तीन लोगों में से एक के होने की संभावना है।