टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 28 Oct 2021 10:26 AM IST
सार
वेब वर्जन प PSD फाइल अपलोड किए जा सकेंगे। एडोब फोटोशॉप और Illustrator का वेब वर्जन अगले सप्ताह होने वाले Max 2021 वर्चुअल इवेंट में लॉन्च हो सकता है।
यदि आपको भी इस बात से शिकायत है कि एडोब फोटोशॉप (Aobe Photoshop) को इस्तेमाल करने के लिए आपके कंप्यूटर में पर्याप्त स्टोरेज और कंफिग्रेशन नहीं है तो आपकी यह शिकायत अब दूर होने वाली है। एडोब फोटोशॉप को जल्द ही आप वेब पर एक्सेस कर सकेंगे। एडोब फोटोशॉप को इस्तेमाल करने के लिए आपको सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर में इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी।
द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक एडोब फोटोशॉप का वेब वर्जन क्लाउड पर आधारित होगा और इसमें यूजर्स को फोटोशॉप के कुछ बेसिक फीचर्स मिलेंगे। क्लाउंड आधारित होने के कारण यूजर्स को एडोब फोटोशॉप की साइट पर अकाउंट बनाना होगा और इसी अकाउंट में एडिट की गई तस्वीरें रहेंगी। एडोब फोटोशॉप के अलावा Illustrator का भी वेब वर्जन आने वाला है।
एडोब फोटोशॉप के वेब वर्जन में लेयर्स, ब्रश, लासो टूल, इरेजर जैसे बेसिक टूल मिलेंगे। इसके अलावा आप फोटो पर टेक्स्ट आदि एड कर सकेंगे। वेब वर्जन प PSD फाइल अपलोड किए जा सकेंगे। एडोब फोटोशॉप और Illustrator का वेब वर्जन अगले सप्ताह होने वाले Max 2021 वर्चुअल इवेंट में लॉन्च हो सकता है।
Photoshop का वेब वर्जन पहले बीटा में जारी किया जाएगा। वेब वर्जन में एडोब फोटोशॉप का मुकाबला पहले से मौजूद Canva, BeFunky, Pixlr, Fotor, Picsart और PhotoScape जैसे प्लेटफॉर्म से होगा। एडोब फोटोशॉप ऑनलाइन इस्तेमाल करने के लिए क्रिएटिव क्लाउड अकाउंट की जरूरत होगी।
विस्तार
यदि आपको भी इस बात से शिकायत है कि एडोब फोटोशॉप (Aobe Photoshop) को इस्तेमाल करने के लिए आपके कंप्यूटर में पर्याप्त स्टोरेज और कंफिग्रेशन नहीं है तो आपकी यह शिकायत अब दूर होने वाली है। एडोब फोटोशॉप को जल्द ही आप वेब पर एक्सेस कर सकेंगे। एडोब फोटोशॉप को इस्तेमाल करने के लिए आपको सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर में इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी।
द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक एडोब फोटोशॉप का वेब वर्जन क्लाउड पर आधारित होगा और इसमें यूजर्स को फोटोशॉप के कुछ बेसिक फीचर्स मिलेंगे। क्लाउंड आधारित होने के कारण यूजर्स को एडोब फोटोशॉप की साइट पर अकाउंट बनाना होगा और इसी अकाउंट में एडिट की गई तस्वीरें रहेंगी। एडोब फोटोशॉप के अलावा Illustrator का भी वेब वर्जन आने वाला है।
एडोब फोटोशॉप के वेब वर्जन में लेयर्स, ब्रश, लासो टूल, इरेजर जैसे बेसिक टूल मिलेंगे। इसके अलावा आप फोटो पर टेक्स्ट आदि एड कर सकेंगे। वेब वर्जन प PSD फाइल अपलोड किए जा सकेंगे। एडोब फोटोशॉप और Illustrator का वेब वर्जन अगले सप्ताह होने वाले Max 2021 वर्चुअल इवेंट में लॉन्च हो सकता है।
Photoshop का वेब वर्जन पहले बीटा में जारी किया जाएगा। वेब वर्जन में एडोब फोटोशॉप का मुकाबला पहले से मौजूद Canva, BeFunky, Pixlr, Fotor, Picsart और PhotoScape जैसे प्लेटफॉर्म से होगा। एडोब फोटोशॉप ऑनलाइन इस्तेमाल करने के लिए क्रिएटिव क्लाउड अकाउंट की जरूरत होगी।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
adobe, adobe illustrator, adobe illustrator web, Adobe photoshop, adobe photoshop web, adobe photoshop web version, online photoshop, photoshop', Tech Diary Hindi News, Tech Diary News in Hindi, Technology News in Hindi