न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Thu, 24 Mar 2022 09:28 AM IST
सार
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 1938 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में लगभग 150 अधिक हैं। इस दौरान 67 लोगों की मौत भी हुई।
ख़बर सुनें
विस्तार
कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 1938 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में लगभग 150 अधिक हैं। इस दौरान 67 लोगों की मौत भी हुई और 2,531 लोग स्वस्थ भी हुए। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि देश में अब केवल 22 हजार 427 सक्रिय मामले ही बचे हैं। सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.24 करोड़ (4,24,75,588) हो गई है। रोजाना संक्रमण दर की बात करें तो यह केवल 0.29 फीसदी रह गई है जो कि राहत भरी खबर है।
- कुल मामले: 4,30,14,687
- सक्रिय मामले: 22,427
- कुल रिकवरी: 4,24,75,588
- कुल मौतें: 5,16,672
- कुल वैक्सीनेशन: 1,82,23,30,356
दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 132 नए केस सामने आए हैं, हालांकि राहत की बात ये रही कि इस दौरान किसी की भी कोरोना से मौत नहीं हुई है।
मुंबई में बीते 24 घंटों में 49 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 149 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 222 लोग स्वस्थ भी हो गए। वहीं मुंबई में बीते 24 घंटों में 49 लोगों की मौत हो गई।
कोरोना को लेकर सरकार ने जारी किए दिशानिर्देश
सरकार ने टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड उचित व्यवहार के पालन की पांच गुनी रणनीति पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया। कोरोना के हल्के मामलों के लिए होम आइसोलेशन प्रोटोकॉल और हाई रिस्क वाले मामलों की विशेष निगरानी जारी रखने का भी निर्देश दिया। दिशानिर्देश के अनुसार यह अनिवार्य है कि सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के उपयोग और शारीरिक दूरी सहित कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन किया जाए।