न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Tue, 18 Jan 2022 09:43 AM IST
सार
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में दो लाख, 38 हजार,18(2,38,018) नए मामले सामने आए हैं जो कि सोमवार की तुलना में 20 हजार कम हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 310 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं।
भारत में कोरोना के मामले
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
विस्तार
ओमिक्रॉन के मामले 9000 के करीब
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन(Omicron Cases In india) के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 8,891 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन केस में 7 फीसदी की वृद्धि हुई है।
जानिए महाराष्ट्र और दिल्ली का हाल
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31,111 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 24 लोगों की मौत हो गई। जबकि ओमिक्रॉन के 122 मरीज सामने आए हैं। वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां बीते 24 घंटे में 12,527 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार राजधानी में चार दिनों में संक्रमितों की संख्या में लगभग 50 फीसदी की कमी आई है।
हरियाणा में कोरोना से 12 लोगों की मौत
हरियाणा में सोमवार को कोरोना के 9,204 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,56,102 हो गई, जबकि 12 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 10,116 हो गई।
आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू कोरोना संक्रमित
पूर्व मुख्यमंत्री और आंध्र प्रदेश में विपक्ष के नेता, एन चंद्रबाबू नायडू भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि मैं हल्के लक्षणों के साथ कोरोना संक्रमित हो गया हूं। मैंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है और सभी जरूरी सावधानियां बरत रहा हूं। मैं उन लोगों से अनुरोध करूंगा जो मेरे संपर्क में आए थे, वे जल्द से जल्द अपना परीक्षण करवाएं। कृपया सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें।