videsh

कोरोना : अमेरिका में बच्चों का दुश्मन बना, नवजात से लेकर चार वर्ष तक की आयु वालों को सबसे ज्यादा खतरा, जानें दुनिया का हाल

सार

पाकिस्तान में भी कोविड संक्रमण भयावह हो चला है। बीते एक दिन में कराची में कोविड संक्रमण दर बढ़कर 40 फीसदी के करीब पहुंच गई। वहीं, पूरे पाकिस्तान में यह करीब 8.7 फीसदी है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को पाकिस्तान में कोविड संक्रमण के 4,340 नए मामले सामने आए।

ख़बर सुनें

कोविड के बच्चों पर अधिक प्रभावी नहीं होने की आम धारणा के विपरीत अमेरिका में कोविड महामारी बच्चों की दुश्मन बनी हुई है, जो पूरी दुनिया के लिए खतरे का संकेत है। यूनाइटेड स्टेट सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोविड महामारी की शुरुआत के बाद मौजूदा दौर में बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।

गंभीर कोविड संक्रमण की वजह से अमेरिका में हर दिन 17 वर्ष से कम उम्र के 893 बच्चे अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। सीडीसी के आंकड़ों से पता चलता है कि देश में एक अगस्त, 2020 से 13 जनवरी, 2022 के दौरान 17 वर्ष या इससे कम उम्र के 90,000 से अधिक बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। इनमें भी ज्यादातर बच्चे नवजात से लेकर चार वर्ष की उम्र के हैं, जिनका टीकाकरण शुरू नहीं किया गया है।

बच्चों में संक्रमण और बढ़ने की आशंका
हालांकि, सीडीसी का दावा है अब भी बच्चों की अस्पताल में भर्ती होने की कुल दर वयस्कों की तुलना में काफी कम है। लेकिन, यह भी आशंका है कि आने वाले हफ्तों में बच्चों कोविड संक्रमण और तेजी से बढ़ेगा, जिससे उनके अस्पताल में भर्ती होने की दर भी बढ़ेगी। सीडीसी ने पांच साल और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए कोविड वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है, ताकि महामारी से बचाव में मदद मिल सके। 

अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के आकलन के मुताबिक दिसंबर 2021 के आखिर सप्ताह से अब-तक बच्चों में संक्रमण और गंभीर संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने के मामले कई गुना बढ़े हैं, हालांकि, इसके सटीक आंकड़े जारी नहीं किए जा रहे हैं, ताकि बच्चों को लेकर अभिभावकों में गैरजरूरी चिंताएं और तनाव नहीं बढ़े।

अमेरिका में कम हो रहे संक्रमण के मामले
अमेरिका में बीते एक दिन में तीन लाख 37 हजार 884 नए मामले आए, इनके अलावा देश में कुल 6.58 करोड़ कुल संक्रमित सामने आ चुके हैं, जिनमें से 8.5 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में फिलहाल 1.44 लाख से ज्यादा लोग कोविड संक्रमण की वजह से अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें से करीब 25 हजार की स्थिति गंभीर है।

फ्रांस और ब्रिटेन में घटने लगा संक्रमण
यूरोप में कोविड संक्रमण के केंद्र बने फ्रांस और ब्रिटेन में भी बीते दो-तीन दिन की तुलना में संक्रमण के कम मामले सामने आए।  बीते एक दिन में फ्रांस में जहां दो लाख 78 हजार 129 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं ब्रिटेन में इस दौरान 70,160 नए मामले मिले हैं। जबकि, इससे पहले चार जनवरी को ब्रिटेन में नए मामले 2.18 लाख आए थे, वहीं फ्रांस में 11 जनवरी को 3.59 लाख मामले आए थे।

कराची में 40 फीसदी पहुंची संक्रमण दर
पाकिस्तान में कोविड संक्रमण भयावह हो चला है। बीते एक दिन में कराची में कोविड संक्रमण दर बढ़कर 40 फीसदी के करीब पहुंच गई। वहीं, पूरे पाकिस्तान में यह करीब 8.7 फीसदी है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को पाकिस्तान में कोविड संक्रमण के 4,340 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि कराची में संक्रमण दर 39.39 फीसदी पहुंच गई है। इसके अलावा इनमें से 95 फीसदी मामले ओमिक्रॉन वैरिएंट के हैं।

कराची में 500 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी कोविड संक्रमित हो चुके हैं, जिसकी वजह से इलाज भी प्रभावित हो रहा है। चिकित्साकर्मियों की तरफ से बार-बार हालात के बारे में आगाह करने के बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। पाकिस्तान में अब-तक कोविड संक्रमण के 13 लाख मामल दर्ज किए गए हैं, जबकि 29,019 मौत हुई हैं। हालांकि, पाकिस्तान में कम मामलों के पीछे कम जांच और औपचारिक स्वास्थ्य ढांचे की कमी है, जबकि संक्रमितों की वास्तविक संख्या व इससे होने वाली मौतें कई गुना ज्यादा हो सकती हैं।

विस्तार

कोविड के बच्चों पर अधिक प्रभावी नहीं होने की आम धारणा के विपरीत अमेरिका में कोविड महामारी बच्चों की दुश्मन बनी हुई है, जो पूरी दुनिया के लिए खतरे का संकेत है। यूनाइटेड स्टेट सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोविड महामारी की शुरुआत के बाद मौजूदा दौर में बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।

गंभीर कोविड संक्रमण की वजह से अमेरिका में हर दिन 17 वर्ष से कम उम्र के 893 बच्चे अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। सीडीसी के आंकड़ों से पता चलता है कि देश में एक अगस्त, 2020 से 13 जनवरी, 2022 के दौरान 17 वर्ष या इससे कम उम्र के 90,000 से अधिक बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। इनमें भी ज्यादातर बच्चे नवजात से लेकर चार वर्ष की उम्र के हैं, जिनका टीकाकरण शुरू नहीं किया गया है।

बच्चों में संक्रमण और बढ़ने की आशंका

हालांकि, सीडीसी का दावा है अब भी बच्चों की अस्पताल में भर्ती होने की कुल दर वयस्कों की तुलना में काफी कम है। लेकिन, यह भी आशंका है कि आने वाले हफ्तों में बच्चों कोविड संक्रमण और तेजी से बढ़ेगा, जिससे उनके अस्पताल में भर्ती होने की दर भी बढ़ेगी। सीडीसी ने पांच साल और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए कोविड वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है, ताकि महामारी से बचाव में मदद मिल सके। 

अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के आकलन के मुताबिक दिसंबर 2021 के आखिर सप्ताह से अब-तक बच्चों में संक्रमण और गंभीर संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने के मामले कई गुना बढ़े हैं, हालांकि, इसके सटीक आंकड़े जारी नहीं किए जा रहे हैं, ताकि बच्चों को लेकर अभिभावकों में गैरजरूरी चिंताएं और तनाव नहीं बढ़े।

कोरोना : अमेरिका में बच्चों का दुश्मन बना, नवजात से लेकर चार वर्ष तक की आयु वालों को सबसे ज्यादा खतरा, जानें दुनिया का हाल

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: