सार
पाकिस्तान में भी कोविड संक्रमण भयावह हो चला है। बीते एक दिन में कराची में कोविड संक्रमण दर बढ़कर 40 फीसदी के करीब पहुंच गई। वहीं, पूरे पाकिस्तान में यह करीब 8.7 फीसदी है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को पाकिस्तान में कोविड संक्रमण के 4,340 नए मामले सामने आए।
ख़बर सुनें
विस्तार
गंभीर कोविड संक्रमण की वजह से अमेरिका में हर दिन 17 वर्ष से कम उम्र के 893 बच्चे अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। सीडीसी के आंकड़ों से पता चलता है कि देश में एक अगस्त, 2020 से 13 जनवरी, 2022 के दौरान 17 वर्ष या इससे कम उम्र के 90,000 से अधिक बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। इनमें भी ज्यादातर बच्चे नवजात से लेकर चार वर्ष की उम्र के हैं, जिनका टीकाकरण शुरू नहीं किया गया है।
बच्चों में संक्रमण और बढ़ने की आशंका
हालांकि, सीडीसी का दावा है अब भी बच्चों की अस्पताल में भर्ती होने की कुल दर वयस्कों की तुलना में काफी कम है। लेकिन, यह भी आशंका है कि आने वाले हफ्तों में बच्चों कोविड संक्रमण और तेजी से बढ़ेगा, जिससे उनके अस्पताल में भर्ती होने की दर भी बढ़ेगी। सीडीसी ने पांच साल और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए कोविड वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है, ताकि महामारी से बचाव में मदद मिल सके।
अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के आकलन के मुताबिक दिसंबर 2021 के आखिर सप्ताह से अब-तक बच्चों में संक्रमण और गंभीर संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने के मामले कई गुना बढ़े हैं, हालांकि, इसके सटीक आंकड़े जारी नहीं किए जा रहे हैं, ताकि बच्चों को लेकर अभिभावकों में गैरजरूरी चिंताएं और तनाव नहीं बढ़े।
कोरोना : अमेरिका में बच्चों का दुश्मन बना, नवजात से लेकर चार वर्ष तक की आयु वालों को सबसे ज्यादा खतरा, जानें दुनिया का हाल
