बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Thu, 24 Mar 2022 09:59 AM IST
सार
गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर वैल्यू हासिल किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा कि यह पिछले वर्षों की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है।
गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर वैल्यू हासिल किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा कि यह पिछले वर्षों की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है। उन्होंने कहा कि जीईएम प्लेटफॉर्म विशेष रूप से एमएसएमई को सशक्त बना रहा है, जिसमें 57 फीसदी ऑर्डर मूल्य एमएसएमई क्षेत्र से आता है।
क्या है जेईएम पोर्टल
गौरतलब है कि ई-कॉमर्स का कारोबार दुनियाभर में बढ़ रहा है। इसलिए सरकार ने भी गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस, जिसका संक्षिप्त नाम जीईएम (जेम) है, नामक पोर्टल शुरू किया था, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेम के साथ जुड़कर व्यापार कर सकता है। यानी साफ शब्दों में कहें तो गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस एक ऑनलाइन मार्केट है, जिससे कोई भी व्यक्ति सरकार के साथ बिजनेस कर सकता है।
विस्तार
गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर वैल्यू हासिल किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा कि यह पिछले वर्षों की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है। उन्होंने कहा कि जीईएम प्लेटफॉर्म विशेष रूप से एमएसएमई को सशक्त बना रहा है, जिसमें 57 फीसदी ऑर्डर मूल्य एमएसएमई क्षेत्र से आता है।
क्या है जेईएम पोर्टल
गौरतलब है कि ई-कॉमर्स का कारोबार दुनियाभर में बढ़ रहा है। इसलिए सरकार ने भी गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस, जिसका संक्षिप्त नाम जीईएम (जेम) है, नामक पोर्टल शुरू किया था, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेम के साथ जुड़कर व्यापार कर सकता है। यानी साफ शब्दों में कहें तो गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस एक ऑनलाइन मार्केट है, जिससे कोई भी व्यक्ति सरकार के साथ बिजनेस कर सकता है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Business Diary Hindi News, Business Diary News in Hindi, business latest news in hindi, Business news, Business News in Hindi, e marketplace, gem, gem order value, gem portal, Government e marketplace, govt gem portal, india news, news in hindi, one lakh crores order value, pm, Pm narendra modi