वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Tue, 11 Jan 2022 09:53 PM IST
सार
व्हाइट हाउस की यह टिप्पणी भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में 20 माह से जारी सैन्य स्तर की 14वें स्तर की वार्ता से ठीक पहले आई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यालय की तरफ से जारी हुआ बयान।
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
चीन के पड़ोसी देशों के साथ आक्रामक रवैये को लेकर अमेरिका ने चिंता जताई है। व्हाइट हाउस ने कहा है कि हम भारत समेत पड़ोसियों को चीन द्वारा डराने और धमकाने की कोशिशों से चिंतित है। व्हाइट हाउस प्रवक्ता जेन साकी ने कहा, वाशिंगटन का मानना है कि चीन का व्यवहार क्षेत्र और दुनिया में अस्थिरता पैदा कर सकता है, इसलिए अमेरिका हमेशा अपने सहयोगियों के साथ खड़ा रहेगा।
व्हाइट हाउस की यह टिप्पणी भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में 20 माह से जारी सैन्य स्तर की 14वें स्तर की वार्ता से ठीक पहले आई है। साकी ने कहा, भारत-चीन सीमा को लेकर अमेरिका हालात पर बारीकी से नजर रख रहा है।
उन्होंने कहा, हम बातचीत और सीमा विवादों के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करना जारी रखेंगे। हम इस बात को लेकर स्पष्ट रहे हैं कि हम क्षेत्र में चीनी बर्ताव को किस प्रकार देखते हैं। हमारा मानना है कि यह अस्थिर करने वाला हो सकता है और हम इस मामले पर अपने साझेदारों के साथ खड़े रहेंगे।
साकी ने कहा, जैसा कि आप जानते हैं, गत सितंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम नरेंद्र मोदी की व्हाइट हाउस में मेजबानी की थी। उनका मकसद दोनों देशों के रिश्तों में एक नया अध्याय शुरू करना था। उस समय दोनों नेताओं ने साझा दृष्टिकोण रखते हुए मिलकर काम का संकल्प लिया था।
