Desh

मानवता: भारतीय तटरक्षक बल ने 20 मछुआरों के साथ बांग्लादेशी नौका भेजी वापस

एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Mon, 10 Jan 2022 04:27 AM IST

सार

भारतीय तटरक्षक बल ने नाव और उसके चालक दल को भारत-बांग्लादेश आईएमबीएल (अंतरराष्ट्रीय समुद्री समय सीमा पर) पर बांग्लादेश तटरक्षक बल को सौंप दिया गया।

सांकेतिक तस्वीर….
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

भारतीय तटरक्षक बल ने रविवार को 20 बांग्लादेशी मछुआरों के साथ एक मछली पकड़ने वाली नौका ‘अल्लाहर दान’ को सफलतापूर्वक स्वदेश भेज दिया। नाव के इंजन के टूटने के कारण उसके समुद्र में बह जाने की सूचना मिली थी।

आईसीजी ने एक बयान में कहा, इंजन खराब होने के कारण नाव समुद्र में बह गई थी और भारतीय मछुआरों ने उसे देखा। उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए आवश्यक सहायता प्रदान की और संकटग्रस्त नाव को 26 दिसंबर, 2021 को पारादीप ले गए।

इसके बाद नाव और उसके चालक दल को भारत-बांग्लादेश आईएमबीएल (अंतरराष्ट्रीय समुद्री समय सीमा पर) पर बांग्लादेश तटरक्षक बल को सौंप दिया गया।

आईसीजी ने कहा, इस तरह के अभियान भारत और बांग्लादेश की तटरक्षक एजेंसियों के बीच समन्वय की प्रतिक्रिया को उजागर करते हैं, इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।

विस्तार

भारतीय तटरक्षक बल ने रविवार को 20 बांग्लादेशी मछुआरों के साथ एक मछली पकड़ने वाली नौका ‘अल्लाहर दान’ को सफलतापूर्वक स्वदेश भेज दिया। नाव के इंजन के टूटने के कारण उसके समुद्र में बह जाने की सूचना मिली थी।

आईसीजी ने एक बयान में कहा, इंजन खराब होने के कारण नाव समुद्र में बह गई थी और भारतीय मछुआरों ने उसे देखा। उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए आवश्यक सहायता प्रदान की और संकटग्रस्त नाव को 26 दिसंबर, 2021 को पारादीप ले गए।

इसके बाद नाव और उसके चालक दल को भारत-बांग्लादेश आईएमबीएल (अंतरराष्ट्रीय समुद्री समय सीमा पर) पर बांग्लादेश तटरक्षक बल को सौंप दिया गया।

आईसीजी ने कहा, इस तरह के अभियान भारत और बांग्लादेश की तटरक्षक एजेंसियों के बीच समन्वय की प्रतिक्रिया को उजागर करते हैं, इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: