Entertainment

अभिनेता मुकरी की नकल करके अमिताभ बच्चन ने बोले थे अंग्रेजी में डायलॉग, तैय्यब अली और नत्थूलाल से मिली पहचान

बेहतर अनुभव के लिए अपनी सेटिंग्स में जाकर हाई मोड चुनें।



Play

4:6

बॉलीवुड के कुछ ही कलाकार ऐसे रहे हैं जिन्हें दुनिया ने उनके असली नाम से नहीं बल्कि उनके किरदार से उन्हें पहचाना है। ‘भई मूछें हों तो नत्थूलाल जैसी हों वरना ना हो…, ‘तैय्यब अली प्यार का दुश्मन हाय हाय…’, ‘मन्नु भाई मोटर चली पम पम पम.., इन सारे गानों और संवादों में जिस नत्थूलाल, मन्नुभाई और तैय्यब अली की बात की जा रही है वो थे हास्य अभिनेता मुकरी। अभिनेता अपने असली नाम से ज्यादा इन्हीं किरदारों के नाम से जाने गए। चार फुट के गोल मटोल मुकरी के चेहरे पर जो मासूमियत थी वो लोगों का दिल जीत लेती थी। पर्दे पर वो कभी मुख्य भूमिका में नजर नहीं आए, लेकिन उनके बिना फिल्म की कहानी भी हमेशा अधूरी मानी गई। उनकी भूमिका चाहे छोटी ही क्यों ना हों, उन्होंने दर्शकों को हंसाने में कोई कंजूसी नहीं बरती। तो चलिए आज आपको बताते हैं कैसे हुई थी मुकरी की फिल्मों में एंट्री।

… Read More

http://www.amarujala.com/

अभिनेता मुकरी की नकल करके अमिताभ बच्चन ने बोले थे अंग्रेजी में डायलॉग, तैय्यब अली और नत्थूलाल से मिली पहचान

X

सभी 166 एपिसोड

बॉलीवुड के कुछ ही कलाकार ऐसे रहे हैं जिन्हें दुनिया ने उनके असली नाम से नहीं बल्कि उनके किरदार से उन्हें पहचाना है। ‘भई मूछें हों तो नत्थूलाल जैसी हों वरना ना हो…, ‘तैय्यब अली प्यार का दुश्मन हाय हाय…’, ‘मन्नु भाई मोटर चली पम पम पम.., इन सारे गानों और संवादों में जिस नत्थूलाल, मन्नुभाई और तैय्यब अली की बात की जा रही है वो थे हास्य अभिनेता मुकरी। अभिनेता अपने असली नाम से ज्यादा इन्हीं किरदारों के नाम से जाने गए। चार फुट के गोल मटोल मुकरी के चेहरे पर जो मासूमियत थी वो लोगों का दिल जीत लेती थी। पर्दे पर वो कभी मुख्य भूमिका में नजर नहीं आए, लेकिन उनके बिना फिल्म की कहानी भी हमेशा अधूरी मानी गई। उनकी भूमिका चाहे छोटी ही क्यों ना हों, उन्होंने दर्शकों को हंसाने में कोई कंजूसी नहीं बरती। तो चलिए आज आपको बताते हैं कैसे हुई थी मुकरी की फिल्मों में एंट्री।

सिंगर और म्यूजिशियन विशाल ददलानी के पिता का 79 बरस की उम्र में हुआ निधन। निर्देशक मधुर भंडारकर कोविड की दोनों डोज लेने के बाद भी कोरोना की चपेट में आए गए हैं। कोरोना के खतरे को देखते हुए कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म ‘फोन भूत’ की शूटिंग भी टाल दी गई है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री और म्यूजिक का कनेक्शन काफी पुराना है। अगर किसी फिल्म को हिट बनाना है, तो उसमें खूबसूरत गाने डालने जरूरी होते हैं और ये काम म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े सिंगर्स और कंपोजर्स करते हैं। फिल्मी दुनिया में कई ऐसे संगीतकार आए हैं, जिनके गाने फैंस की जुबां पर हमेशा चढ़े रहते हैं। ऐसे ही एक संगीतकार थे एसडी बर्मन यानी सचिन देव बर्मन….
वे बेशक आज हम लोगों के बीच नहीं हैं। लेकिन वह अपने गानों की वजह से हमेशा अपने फैंस के दिल में जिंदा रहेंगे। आज एसडी बर्मन के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़े कुछ मजेदार किस्से बताते हैं, जो शायद आपको नहीं पता होंगे। 

एक समय था जब बॉलीवुड में इकलौते सुपरस्टार राजेश खन्ना की बादशाहत कायम थी। उनकी एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी और वह हिंदी फिल्म जगत के सबसे कामयाब अभिनेताओं में से एक थे। एक तरफ, फिल्मों में दिखाए गए उनके अभिनय कौशल ने लाखों दिल जीते और दूसरी तरफ, उनका अच्छा लुक किसी को भी दीवाना बनाने के लिए काफी था…पर ऐसा नहीं है कि सुपरस्टार मुसीबत में नहीं पड़ते…जी हां वो भी मुसीबत में पड़ते हैं….राजेश खन्ना कई बार विवादों में घिरे गए….एक समय था जब अभिनेता के बारे में गपशप के कॉलम खूब भरे जाते थे। लेकिन जो सबसे बड़ा आरोप उनपर लगा उसी की बात हम आज करेंगे….यह साल 1986 की बात है जब 15 साल की कमसिन अभिनेत्री सबीहा ने इस सुपरस्टार पर संगीम इल्जाम लगाया था…जिसके साथ उन्होंने 1986 की फिल्म अनोखा रिश्ता में काम किया था।

टॉलीवुड एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद मिमी चक्रबर्ती कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। तीन साल बाद अनुष्का शर्मा करने जा रही हैं फिल्मों में वापसी और टीवी एक्टर आमिर अली और एक्ट्रेस संजीदा शेख का हुआ तालाक सुनिए मनोरंजन जगत की हर बड़ी खबर।

दोस्तों बॉलीवुड में पर्दे के पीछे के कई किस्से ऐसे होते हैं जो दर्शकों को फिल्म जितने ही दिलचस्प लगते हैं। ऐसा ही एक किस्सा है मिथुन चक्रवर्ती और हेमा मालिनी का जब एक फिल्म को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई थी। हेमा और मिथुन दोनों ही बॉलीवुड का बड़ा नाम रहे हैं। आज दोनों राजनीति में भी सक्रिय हैं। सबसे खास बात ये है कि दोनों ही सितारे बीजेपी से जुड़े हैं। हालांकि एक फिल्म के दौरान दोनों सितारों के बीच खूब बहस हो गई थी।

मनोरंजन दिनभर में सुनिए सिनेमाघरों के बाद किस ओटीटी पर दिखेगी अल्लू अर्जुन की पुष्पा द राइज। एक्टर राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर क्यों दी लोगों को ठगों से सावधान रहने की सलाह और वेलनटाइन डे से पहले किस फिल्म में नजर आनेवाली हैं दीपिका पादुकोण। 

दोस्तों बॉलीवुड की गलियों में इतनी कहानियां बसी हैं कि हर एक किस्से को याद करने लगें तो एक अलग ही मसाला फिल्म बन जाएगी। आज के वक्त में हुई बातें तो बिना देरी के सोशल मीडिया पर फैल जाती हैं और कुछ समय तक चर्चा में रहती हैं। हालांकि सिनेमा के इतने सालों में ऐसे बहुत से किस्से भी हुए हैं जो काफी चर्चा में आए थे लेकिन आज के बहुत से लोग शायद उन बातों को जानते भी नहीं होंगे। ऐसा ही एक किस्सा अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी के साथ हुआ था जिसकी चर्चा ब्रिटेन तक हुई थी।

मनोरंजन दिनभर में जानिए फरहान अख्तर किससे करने जा रहे हैं दूसरी शादी। कपिल शर्मा शो के किस मेंबर को हुआ कोरोना और कोविड-19 के कारण टली अक्षय कुमार की कौन सी फिल्म की रिलीज डेट?

दोस्तों सुन सिनेमा में मैं आपको फिल्मों से जुड़े दिलचस्प किस्से सुनाता हूं और साथ ही फिल्मी हस्तियों के किस्से भी बताता हूं…आज बात होगी अमिताभ बच्चन और शशि कपूर के बारे में…बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर को इस दुनिया को अलविदा कहे काफी वक्त हो गया, लेकिन उनसे जुड़े कुछ किस्से अक्सर याद आ जाते हैं। शशि कपूर खानदान के बेटे थे जिनपर अपने अपने परिवार के नाम को रौशन करने की जिम्मेदारी थी। उन्होंने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म में काम किया था। शशि कपूर ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी कई फिल्मों में काम किया था। 
 

http://www.amarujala.com/

© 2021-22 Amar Ujala Limited

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: