टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 27 Dec 2021 03:55 PM IST
सार
MIUI 13 की लॉन्चिंग 28 दिसंबर को Xiaomi 12 सीरीज के साथ होगी। MIUI के इस नए वर्जन को लेकर दावा है कि इसकी परफॉर्मेंस MIUI 12.5 के मुकाबले 26 फीसदी बेहतर होगी। इसके अलावा MIUI 13 से साथ बेहतर सिस्टम ऑपरेशन मिलेगा।
MIUI 13: Xiaomi MIUI 13 कल लॉन्च सकता हैं
– फोटो : xiaomi
ख़बर सुनें
विस्तार
Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro के साथ MIUI 13 प्री-इंस्टॉल मिलेगा। इसके अलावा कई अन्य डिवाइस को भी MIUI 13 का अपडेट मिलेगा जिनमें Mi Mix 4, Mi 11 Ultra, Mi 11 Pro और Redmi K40 सीरीज के फोन शामिल हैं। MIUI 13 की लॉन्चिंग 28 दिसंबर को भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे चीन में होगी।
MIUI 13 में क्या होगा खास?
MIUI 13 को लेकर शाओमी ने दावा किया है कि पहले वाले वर्जन के मुकाबले MIUI 13 की एप ओपन करने की स्पीड 52 फीसदी तक अधिक होगी। इसके अलावा ऑपरेट करने में भी नया ऑपरेटिंग सिस्टम 20–26 तक फास्ट होगा। नए MIUI 13 के साथ बेहतर प्राइवेसी और सिक्योरिटी मिलेगी।
इसके लिए अलग से ‘Privacy Security Goalkeeper’ दिया जाएगा। दावा है कि यह फीचर यूजर को साइबर अटैक और टेलीकॉम फ्रॉड से बचाएगा। MIUI 13 के साथ लिक्विड स्टोरेज के अलावा फोकस कंप्यूटिंग 2.0 और एटॉमिक मेमोरी मिलेगी। MIUI 13 के साथ 3,000 एप्स के साथ फुल स्क्रीन का सपोर्ट मिलेगा। नए ओएस के साथ नए वॉलपेपर भी मिलेंगे।
इन फोन को पहले मिलेगा MIUI 13 का अपडेट?
Xiaomi के को-फाउंडर और CEO Lei Jun ने पिछले सप्ताह कहा था कि Xiaomi 12 सीरीज के साथ आउट ऑफ बॉक्स MIUI 13 मिलेगा। इसके अलावा पहले फेज में Mi Mix 4, Mi 11 Ultra, Mi 11 Pro, Mi 11, Xiaomi 11 Lite 5G, Mi 10S, Redmi K40 Pro+, Redmi K40 Pro, Redmi K40 Gaming Edition, Redmi K40 और Redmi Note 10 Pro 5G को MIUI 13 का अपडेट मिलेगा।