सार
Xiaomi के इस नए फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है।
शाओमी ने भारतीय बाजार में अपने एक और नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 11T Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। जनवरी 2022 में भारत में लॉन्च होने वाला शाओमी का यह दूसरा फ्लैगशिप फोन है। इससे पहले शाओमी ने भारतीय बाजार में जनवरी के पहले सप्ताह में Xiaomi 11i सीरीज लॉन्च की है जिसके तहत Xiaomi 11i HyperCharge 5G और Xiaomi 11i 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुए हैं। इनमें से Xiaomi 11i HyperCharge 5G भारत का सबसे तेजी से चार्ज होने वाला स्मार्टफोन है। इसके साथ 120W की चार्जिंग का सपोर्ट है। Xiaomi के इस नए फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है। Xiaomi 11T Pro 5G का मुकाबला भारतीय बाजार में Realme GT, OnePlus 9RT, iQoo 7 Legend और Vivo V23 Pro जैसे स्मार्टफोन से होगा। Xiaomi 11T Pro 5G फोन पर एयरटेल के नेटवर्क पर मुंबई में 5जी की टेस्टिंग हुई है।
Xiaomi 11T Pro 5G के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 39,999 है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 41,999 रुपये है। फोन के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 43,999 रुपये रखी गई है। Xiaomi 11T Pro 5G की बिक्री सेलेस्टियल मैजिक, मैटियोराइट ग्रे और मूनलाइट व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री अमेजन और रिटेल स्टोर से होगी। Citi बैंक के कार्ड्स के साथ 5,000 रुपये की छूट मिलेगी।
Xiaomi 11T Pro 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 है। इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसके साथ डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलेगा। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट मिलेगा। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1,000 निट्स है। इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 660 GPU, 12 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ 3 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगा।
Xiaomi 11T Pro 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल सैमसंग HM2 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.75 है। इसी लेंस के साथ वाइड एंगल का भी सपोर्ट है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन के साथ 50 डायरेक्टर मोड मिलेंगे। फोन के कैमरे से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिला है।
शाओमी के इस फोन में कनेक्टिविटी 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS/NavIC, NFC, IR ब्लास्टर और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 5000mAh की डुअल सेल बैटरी है जिसके साथ 120W की HyperCharge फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। दावा है कि महज 17 मिनट में बैटरी फुल हो जाएगी। चार्जर फोन के साथ ही मिलेगा।
विस्तार
शाओमी ने भारतीय बाजार में अपने एक और नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 11T Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। जनवरी 2022 में भारत में लॉन्च होने वाला शाओमी का यह दूसरा फ्लैगशिप फोन है। इससे पहले शाओमी ने भारतीय बाजार में जनवरी के पहले सप्ताह में Xiaomi 11i सीरीज लॉन्च की है जिसके तहत Xiaomi 11i HyperCharge 5G और Xiaomi 11i 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुए हैं। इनमें से Xiaomi 11i HyperCharge 5G भारत का सबसे तेजी से चार्ज होने वाला स्मार्टफोन है। इसके साथ 120W की चार्जिंग का सपोर्ट है। Xiaomi के इस नए फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है। Xiaomi 11T Pro 5G का मुकाबला भारतीय बाजार में Realme GT, OnePlus 9RT, iQoo 7 Legend और Vivo V23 Pro जैसे स्मार्टफोन से होगा। Xiaomi 11T Pro 5G फोन पर एयरटेल के नेटवर्क पर मुंबई में 5जी की टेस्टिंग हुई है।
Source link
Like this:
Like Loading...
120w charging phone, Gadgets Hindi News, Gadgets News in Hindi, Technology News in Hindi, xiaomi, Xiaomi 11t pro, xiaomi 11t pro 120 watt, xiaomi 11t pro 5g, xiaomi 11t pro 5g price in india, xiaomi 11t pro 5g specs, xiaomi 11t pro price, xiaomi 11t pro specs, xiaomi smartphone