नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इन दिनों शादी की खबरें भरी हुई हैं। बीते कुछ दिनों में बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत तक के सितारों ने अपनी शादी का ऐलान करके फैंस को खुश किया है। हाल ही में, शनिवार को राजकुमार राव ने अपनी लविंग गर्लफ्रेंड पत्रलेखा संग सगाई रचाई, जिसमें कपल के करीबी लोग शामिल हुए थे। वहीं, श्रद्धा आर्या, अंकिता लोखंडे जैसी टीवी अभिनेत्रियां भी अपनी शादी की वजह से लाइमलाइट में बनी हुई हैं। इन सब खबरों के बीच अब बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ को अपनी शादी के दिन याद आ गए हैं और ये बात नेहा कक्कड़ ने अपने पति रोहनप्रीत सिंह संग सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताई है।
दरअसल, नेहा कक्कड़ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नेहा अपने पति रोहनप्रीत के साथ रोमांटिक होती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहन और नेहा ‘नेहू दा व्याह’ गाने पर डांस कर रहे हैं। ये गाना नेहा कक्कड़ ने ही गाया था। इस दौरान नेहा और रोहनप्रीत अपनी शादी के दिनों को ताजा करते दिखाई दे रहे हैं। लुक की बात करें तो, नेहा पिंक कलर के सूट में काफी सुंदर लग रही हैं और रोहनप्रीत ने डेनिम जींस और शर्ट पहनी हुई है।
इस तस्वीर के साथ नेहा कक्कड़ ने एक प्यारा सा कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा है, ‘हर किसी की शादी को देख हमें अपनी शादी की याद आ गई।’ नेहा और रोहनप्रीत के इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ये वीडियो महज चंद घंटों में लाखों बार देखा गया है। इसके अलावा, फैंस इस वीडियो पर हार्ट इमोजी शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
नेहा कक्कड़ अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे ही खूबसूरत वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसमें रोहनप्रीत के साथ उनकी केमिस्ट्री साफ झलकती है। कुछ समय पहले सिंगर ने जो वीडियो शेयर किया था, उसमें रोहनप्रीत अपनी पत्नी नेहा से नाराज दिखाई दे रहे थे और नेहा रोहनप्रीत को मनाती हुई दिख रही थीं। इस वीडियो के साथ नेहा ने लिखा, ‘जब वह सेट पर मुझसे थोड़ा नाराज होता है और उसे छुपाना पड़ता है। रोहनप्रीत बहुत क्यूट हो आप।’
रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ 20 अक्टूबर 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की शादी की चर्च लंबे समय तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में रही थी। दोनों की मुलाकात ‘नेहू द व्याह’ सॉन्ग के सेट पर हुई थी। दोनों ने कुछ समय में ही एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था और फिर नेहा और रोहनप्रीत ने चट मंगनी और पट ब्याह कर लिया।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इन दिनों शादी की खबरें भरी हुई हैं। बीते कुछ दिनों में बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत तक के सितारों ने अपनी शादी का ऐलान करके फैंस को खुश किया है। हाल ही में, शनिवार को राजकुमार राव ने अपनी लविंग गर्लफ्रेंड पत्रलेखा संग सगाई रचाई, जिसमें कपल के करीबी लोग शामिल हुए थे। वहीं, श्रद्धा आर्या, अंकिता लोखंडे जैसी टीवी अभिनेत्रियां भी अपनी शादी की वजह से लाइमलाइट में बनी हुई हैं। इन सब खबरों के बीच अब बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ को अपनी शादी के दिन याद आ गए हैं और ये बात नेहा कक्कड़ ने अपने पति रोहनप्रीत सिंह संग सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताई है।
Source link
Like this:
Like Loading...
Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, Entertainment News in Hindi, Neha kakkar, neha kakkar rohanpreet singh, neha kakkar rohanpreet singh video, neha kakkar rohanpreet singh wedding, neha kakkar video, nehu da vyah, rajkumar rao patralekha wedding, rohanpreet singh, rohanpreet singh video, vicky kaushal katrina kaif wedding, नेहा कक्कड़, नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत सिंह वेडिंग, नेहा कक्कड़ वीडियो, नेहू द ब्याह, रोहनप्रीत सिंह, रोहनप्रीत सिंह वीडियो