Sports

राष्ट्रीय कुश्ती : रेलवे के प्रीतम बने चैंपियन, नरसिंह की कांस्य जीतकर मजबूत वापसी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 14 Nov 2021 06:07 AM IST

सार

नरसिंह ने 4 साल के डोपिंग प्रतिबंध को पूरा करने के बाद हाल ही में वापसी की है। नरसिंह ने अंतिम आठ में धनखड़ को 7-6 से हराया।

सांकेतिक तस्वीर….
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

रेलवे के प्रीतम राष्ट्रीय कुश्ती में यश को 11-0 से हराकर 74 किग्रा वर्ग में चैंपियन बन गए। नरसिंह यादव ने भी कांस्य जीतकर मजबूत वापसी का संकेत दिया।

नरसिंह ने 4 साल के डोपिंग प्रतिबंध को पूरा करने के बाद हाल ही में वापसी की है। यश ने सेमीफाइनल में 11-7 से जीत के साथ नरसिंह की खिताब की उम्मीदों को समाप्त कर दिया। नरसिंह ने अंतिम आठ में धनखड़ को 7-6 से हराया।

सेना ओवरऑल चैंपियन 
सेना 165 अंकों  के साथ ओवरऑल चैंपियन रही। रेलवे (150) दूसरे  व हरियाणा (132 अंक) तीसरे स्थान पर रही। 

विस्तार

रेलवे के प्रीतम राष्ट्रीय कुश्ती में यश को 11-0 से हराकर 74 किग्रा वर्ग में चैंपियन बन गए। नरसिंह यादव ने भी कांस्य जीतकर मजबूत वापसी का संकेत दिया।

नरसिंह ने 4 साल के डोपिंग प्रतिबंध को पूरा करने के बाद हाल ही में वापसी की है। यश ने सेमीफाइनल में 11-7 से जीत के साथ नरसिंह की खिताब की उम्मीदों को समाप्त कर दिया। नरसिंह ने अंतिम आठ में धनखड़ को 7-6 से हराया।

सेना ओवरऑल चैंपियन 

सेना 165 अंकों  के साथ ओवरऑल चैंपियन रही। रेलवे (150) दूसरे  व हरियाणा (132 अंक) तीसरे स्थान पर रही। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: