Entertainment

TV: लव ट्राएंगल के आते ही खत्म हुआ इस चर्चित धारावाहिक का सफर, माही और जोगी की प्रेम कहानी पूरी

तेरी मेरी इक जिंदड़ी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

ख़बर सुनें

कोरोना की पहली लहर के कमजोर पड़ने के तुरंत बाद शुरू हुआ जी टीवी का प्राइम शो ‘तेरी मेरी इक्क जिंदड़ी‘ कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के साथ ही छोटे परदे से विदा हो गया है। शनिवार को धारावाहिक का आखिरी एपिसोड प्रसारित हुआ। शो के समापन पर इसके कलाकार काफी भावुक नजर आए। शो के लीड कलाकारों ने सोशल मीडिया पर धारावाहिक के सेट पर ली गई अपनी तस्वीरें भी इस मौके पर साझा कीं। जोगी और माही की ये कहानी दर्शकों खासतौर से उत्तर भारत के दर्शकों को लुभाने के लिए जी टीवी ने परदे पर उतारी थी लेकिन शो को वांछित रेस्पॉन्स न मिलने के चलते चैनल को इसे विदा करने का फैसला लेना पड़ा।

धारावाहिक ‘तेरी मेरी इक्क जिंदड़ी‘ दो अलग अलग मिजाज के इंसानों माही (अमनदीप सिद्धू) और जोगी (अध्विक महाजन) की अनोखी प्रेम कहानी के साथ अपने पहले एपिसोड से ही दर्शकों का मनोरंजन करने की कोशिश करती रही हैं। इस जोड़ी की शानदार केमिस्ट्री और प्यारी प्रेम कहानी को जितने भी दर्शकों ने देखा, बहुत पसंद किया। इन किरदारों की कहानी में आ रहे रोमांचक मोड़ों ने भी दर्शकों में दिलचस्पी जगाने की कोशिशें कीं। खासतौर से जोगी की जिंदगी में अवनीत (अलिशा पनवर) के आने के बाद से कहानी के उछाल लेने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन जोगी और माही की प्रेम कहानी में ये त्रिकोण बनने के बाद ही धारावाहिक का आकर्षण कमजोर पड़ गया।
शो की पारी पूरी होने की सूचना धारावाहिक ‘तेरी मेरी इक्क जिंदड़ी‘के कलाकारों और इसके तकनीशियनों को एडवांस में ही दे दी गई थी। और यही वजह रही कि धारावाहिक के आखिरी एपिसोड की शूटिंग पर लोगों ने नम आंखों से एक दूसरे को विदाई दी। शो के लीड कलाकारों अध्विक और अमनदीप ने अपने अपने किरदारों के प्रति आभार जताते हुए साथ में अपने आखिरी सीन की तस्वीर भी पोस्ट की।
अपने किरदार को मिले रिस्पॉन्स पर खुशी जताते हुए जोगी का रोल निभाने वाले अध्विक महाजन ने कहा, ‘‘मैं इस सफर के साथ बहुत-सी खूबसूरत यादें लेकर जा रहा हूं। एक किरदार के रूप में जोगी मेरे दिल के बेहद करीब रहा है और इस सफर के दौरान मैंने अपने किरदार को मनोरंजक बनाने के लिए अपनी पूरी कोशिश की है। जहां मैं जोगी को निश्चित तौर पर मिस करूंगा वहीं मैं इस शो के सभी कलाकारों और क्रू सदस्यों को भी याद करूंगा, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया। मैं पूरी टीम और हमारे दर्शकों के प्यार और समर्थन के लिए उन्हें दिल से धन्यवाद देता हूं। आप सभी से विदा लेकर ऐसा लग रहा है, जैसे मैं अपना परिवार छोड़कर जा रहा हूं।”
माही का रोल निभाने वाली अमनदीप सिद्धू ने कहा, ‘‘हर शुरुआत का एक अंत होता है और इससे यादगार कोई सफर नहीं हो सकता था। अध्विक के साथ आखिरी सीन पर अभिनय करना वाकई एक खुशनुमा एहसास था और इस शो में अपने सफर को देखते हुए हम सभी बहुत इमोशनल हो गए थे। अध्विक और कास्ट के दूसरे मेंबर्स परिवार की तरह हो गए थे और मुझे यकीन है कि हम सभी इस वक्त को याद करेंगे। सबसे ज्यादा मैं स्क्रीन पर माही के किरदार को मिस करूंगी। ये मेरी जिंदगी का एक प्रेरणादायक हिस्सा है और मैं उससे बहुत कुछ सीखकर जा रही हूं।”

कोरोना की पहली लहर के कमजोर पड़ने के तुरंत बाद शुरू हुआ जी टीवी का प्राइम शो ‘तेरी मेरी इक्क जिंदड़ी‘ कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के साथ ही छोटे परदे से विदा हो गया है। शनिवार को धारावाहिक का आखिरी एपिसोड प्रसारित हुआ। शो के समापन पर इसके कलाकार काफी भावुक नजर आए। शो के लीड कलाकारों ने सोशल मीडिया पर धारावाहिक के सेट पर ली गई अपनी तस्वीरें भी इस मौके पर साझा कीं। जोगी और माही की ये कहानी दर्शकों खासतौर से उत्तर भारत के दर्शकों को लुभाने के लिए जी टीवी ने परदे पर उतारी थी लेकिन शो को वांछित रेस्पॉन्स न मिलने के चलते चैनल को इसे विदा करने का फैसला लेना पड़ा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: