यूपी श्रमिक मजदूर कार्ड पंजीकरण: UP मे मजदूरों के लिए योगी सरकार एक नई योजना लायी है जिसका नाम है यूपी श्रमिक मजदूर कार्ड। इस योजना के अंतर्गत उन सभी मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ और रोजगार के अवसर प्राप्त होंगें जिनका पंजीकरण इस योजना के अंतर्गत होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए मजदूर को ऑनलाइन पंजीकरण श्रम विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर करवाना अनिवार्य होगा, जिसके बाद ही उन्हें श्रमिक मजदूर कार्ड द्वारा बहुत सी सरकारी योजनाओं में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य श्रमिक और प्रवासी श्रमिकों को ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से रोजगार मुहैया करवाना है। अब श्रमिक अपने घर के आस पास ही रोजगार पा सकेंगे लेकिन शर्त ये है कि श्रमिक को इस योजना मे ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। इस योजना में उन सभी मजदूरों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे जो लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो गए थे। आइए जानते है कि सरकार की इस योजना में पंजीकरण कैसे करवा सकता हैं?
यूपी श्रमिक कार्ड पंजीकरण कैसे करें ?
- आवेदक श्रमिक को यूपी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.uplabour.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद स्क्रीन पर विभाग का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- होम पेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एंड रिन्यूवल का विकल्प दिखाई देगा, आवेदक को इसपर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही नए पेज पर लेबर एक्ट मैनेजमेंट सिस्टम की वेबसाइट आ जाएगी, जिसमे दिए गए दिशा-निर्देशों को आवेदक को ध्यान से पढ़ना है।
- आवेदक को लॉगिन आईडी दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
- अगले पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प का चयन करना होगा।
- न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन को क्लिक करते ही सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आवेदक को ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
- जानकारी भरने के बाद आपसे जो भी डाक्यूमेंट्स मांगें जाए उनको अपलोड करके सबमिट के बटन को क्लिक कर दीजिए।
- अब आप का पंजीकरण पूरा हो गया है।
श्रमिक कार्ड पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवासीय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- परिवार रजिस्टर की नकल
- परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- बैंक की पासबुक
