Entertainment

Uncharted Final Trailer: रोमांच से भरपूर है 'अनचार्टेड' का फाइनल ट्रेलर, टॉम हॉलैंड के स्टंट ने फैंस का खींचा ध्यान

सार

फिल्म ‘अनचार्टेड’ का आखिरी ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे देशकर यकीनन फैंस भी खुश हो गए होंगे। ‘अनचार्टेड’ फिल्म काफी रोमांच और हैरान कर देने वाले स्टेंट से भरी हुई है।

अनचार्टेड ट्रेलर
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

हॉलीवुड फिल्म अनचार्टेड के फाइनल ट्रेलर का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे और अब दर्शकों का ये इंतजार भी खत्म हो गया है। मोस्ट अवेडिट फिल्म ‘अनचार्टेड’ का आखिरी ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे देखकर यकीनन फैंस भी खुश हो गए होंगे। ‘अनचार्टेड’ फिल्म काफी रोमांच और हैरान कर देने वाले स्टेंट से भरी हुई है, जिसकी एक झलक इसके ट्रेलर में देखने को मिल गई है। इस फिल्म में मार्क वाह्लबर्ग और टॉम हॉलैंड एक साथ नजर आने वाले हैं और दोनों ही इस फिल्म में अपने एक्शन को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

ट्रेलर में देखा जा सकता है कि विक्टर ‘सुली’ सुलिवन (मार्क वाह्लबर्ग) एक अनुभवी खजाना शिकारी है और वह नाथन ड्रेक (टॉम हॉलैंड) को अपने साथ जोड़ता है। दोनों 500 साल पुराने खजाने की तलाश में निकलते हैं, जिसे हाउस ऑफ मोनकाडा द्वारा खो दिया गया था। ये खजाना 5 बिलियन डॉलर का होता है। इस जर्नी में दोनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। दूसरी तरफ इस खजाने को पाने के लिए सैंटियागो मोनकाडा (एंटोनियो बैंडेरस) भी जाता है, जिसका मानना है कि वह और उसका परिवार ही इस खजाने का सही उत्तराधिकारी है। इस ट्रेलर में हॉलैंड के विमान वाले सीन ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए हैं। सीन में देखा गया कि हॉलैंड एक विमान से गिरने से बचने की कोशिश करते हैं लेकिन अचानक वह गिर जाते हैं। हालांकि, आगे क्या होता है, वो फिल्म में देखने को मिलेगा।

फिल्म की तरफ से पर्दे के पीछे की कहानी का एक वीडियो जारी किया गया था, जिसमें हॉलैंड ने कहा, ‘अनचार्टेड के साथ, मैं ऐसे स्टंट की शूटिंग कर रहा था जो मेरे द्वारा पहले किए गए स्टेंट से काफी ज्यादा बड़े हैं। कभी-कभी मैं हवा में 100 फीट ऊपर होता और मैं तब तक लटका रहता जब तक कि वह मुझे फेंक न दे। और यह सच में डरावना था, लेकिन मुझे लगता है कि डर का स्तर बस उस दृश्य को और अधिक प्रामाणिक बनाता है।’

सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया की फिल्म अनचार्टेड 18 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म में भारत में चार भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी, जिससे फैंस काफी खुश हैं।

विस्तार

हॉलीवुड फिल्म अनचार्टेड के फाइनल ट्रेलर का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे और अब दर्शकों का ये इंतजार भी खत्म हो गया है। मोस्ट अवेडिट फिल्म ‘अनचार्टेड’ का आखिरी ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे देखकर यकीनन फैंस भी खुश हो गए होंगे। ‘अनचार्टेड’ फिल्म काफी रोमांच और हैरान कर देने वाले स्टेंट से भरी हुई है, जिसकी एक झलक इसके ट्रेलर में देखने को मिल गई है। इस फिल्म में मार्क वाह्लबर्ग और टॉम हॉलैंड एक साथ नजर आने वाले हैं और दोनों ही इस फिल्म में अपने एक्शन को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: