बार्क इंडिया (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) ने 13वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। टीवी पर प्रसारित होने वाले शोज के मेकर्स के साथ ही इनके दर्शकों को भी बेसब्री से इस लिस्ट का इंतजार रहता है। इस हफ्ते जारी हुई लिस्ट की बात करें तो स्टार प्लस का मशहूर धारावाहिक अनुपमा एक बार फिर लिस्ट में टॉप पर है। वहीं, कई शोज ने इस हफ्ते टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है। तो आइए जानते हैं इस हफ्ते किस शो ने टॉप 5 में बनाई जगह और रहा इस लिस्ट में जगह पाने में नाकाम-
अनुपमा
रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा स्टारर इस शो ने लगातार कई हफ्तों से टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर रखी है। यह शो हर बार की तरह इस बार भी नंबर एक की पोजिशन पर कायम है। शो में इन दिनों चल रहा अनुज और अनुपमा की शादी का ट्रैक दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।
गुम है किसी के प्यार में
इस सप्ताह एक बार फिर स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में ने लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है। नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा अभिनीत इस शो ने बीते कई समय से लिस्ट में अपनी जगह बनाए रखी है। इसके साथ ही इस हफ्ते शो ‘ये है चाहते’ ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा पायदान हासिल किया है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
हर्षद मेहता और प्रणाली राठौर स्टारर इस शो ने पिछले हफ्ते की ही तरह इस बार भी तीसरा स्थान हासिल किया है। बीते कुछ समय से फिल्म की रेटिंग में थोड़ा सुधार देखने को मिला है। ऐसे में कहा जा सकता है कि दर्शकों को मौजूदा समय में चल रहा शो का ट्रैक पसंद आ रहा है।
इमली
लंबे समय से तीसरे पायदान पर रहने वाले स्टार प्लस के शो इमली की रेटिंग में कुछ गिरावट देखने को मिली है। यही वजह है कि बीते कुछ हफ्तों से यह शो चौथे पायदान पर काबिज है। इस हफ्ते भी यह शो दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया। ऐसे में इस बार भी इस लिस्ट में शो चौथे स्थान पर ही रहा।