देशभर में इन दिनों हालिया रिलीज फिल्म द कश्मीर फाइल्स जमकर सुर्खियों में है। कम बजट वाली इस फिल्म को अपनी रिलीज के पहले ही दिन से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में दिखाई गई कहानी लोगों को काफी प्रेरित कर रही है। फिल्म देख जहां कुछ लोग भावुक हो गए तो वहीं कई इसे देख सहम उठे। फिल्म देख हर कोई इसकी तारीफ करता नजर आ रहा है। देश के प्रधानमंत्री से लेकर कई अन्य जानी- मानी हस्तियां इस फिल्म की प्रशंसा करते दिख रहे हैं। इतना ही बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने तो इस सभी से इस फिल्म को देखने का निवेदन तक किया है।
इसी बीच कुछ आम लोग भी इस फिल्म को देखने के लिए दूसरों को प्रोत्साहित करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में कई दुकानदार भी इस फिल्म को देखने पर कई तरह के ऑफर दे रहे हैं। रूरा क्षेत्र में कुछ कपड़ा, हार्डवेयर दुकानदारों के अलावा बाइक शोरूम संचालकों ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म का टिकट दिखाने पर ग्राहकों को छूट देने का एलान किया है। इस सिलसिले में व्यापारियों ने बैठक के बाद फैसला लिया है।
जिले के कुछ कपड़ा दुकानदारों ने फिल्म की टिकट दिखाने पर 30 प्रतिशत तक की छूट खरीद पर देने का ऑफर दिया है। वहीं क्षेत्र के एक बाइक शोरूम संचालक कृष्ण कुमार ने पांच प्रतिशत की छूट का ऐलान किया है। उनका कहना कि युवा पीढ़ी जो कश्मीर के इस सच को नहीं जानती उन्हें यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। फिल्म की टिकट दिखाने पर मिल रही इस छूट के बारे में पता चलते हा लोग इसका फायदा भी उठाने लग गए हैं।
14 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने कुछ ही दिनों में अपनी लागत से ज्यादा की कमाई कर रही थी। फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता को देख देश के 7 राज्यों ने इस फिल्म ने टैक्स फ्री तक कर दिया है। इन सात राज्यों में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गोवा, त्रिपुरा, हरियाणा, गुजरात और कर्नाटक शामिल हैं। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म अब तक कुल 59 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
फिल्म की बात करें तो विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म को 11 मार्च को रिलीज किया गया था। इस फिल्म में 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, भाषा सुंबली, मृणाल कुलकर्णी और चिन्मय मंडलेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
