निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज हो चुकी है। हालांकि रिलीज से पहले ही फिल्म में काफी चर्चा बटोर ली है और रिलीज के बाद अब दर्शकों में इस फिल्म को लेकर खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। यह फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों को दिखाती है, इसलिए इस फिल्म में काफी भावुक कर देने वाले सीन भी हैं। एक्टर दर्शन कुमार ने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कई दर्शक काफी भावुक नजर आ रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी फिल्म स्क्रीनिंग के बाद बाहर निकल रहे होते हैं कि अचानक एक महिला निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के पैर छू लेती है। वह अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख पाती है और फूट-फूट कर रोने लगती है। महिला कहती नजर आ रही है कि ये आपके अलावा और कोई नहीं कर सकता था, आप आए मुझे लगा आपके पैर छू लूं। आप हमारे लिए भगवान हैं। इसके अलावा बाकी दर्शक भी विवेक अग्निहोत्री को फिल्म बनाने के लिए धन्यवाद देते नजर आए।
वीडियो में देखा जा सकता है कि तभी फिल्म द कश्मीर फाइल्स के एक्टर दर्शन कुमार भी आ जाते हैं और महिला को गले लगा लेते हैं। वह उनको खूब आशीर्वाद देती है और उनके अच्छे भविष्य की कामना करती है। दर्शन कुमार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘दिल से जो आता है, दिल को छू जाता है, द कश्मीर फाइल्स अब आपकी फिल्म है!
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों की कहानी को दिखाती है। रिलीज से पहले फिल्म विवादों में भी फंस गई थी, रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी वजह से इसके कई सीन पर कैंची भी चली है। ‘द कश्मीर फाइल्स में’ में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, एक्टर दर्शन कुमार,भाषा सुम्बली, पल्लवी जोशी जैसे कलाकार हैं।