Entertainment

Devi Sri Prasad: मुंबई पहुंचे डीएसपी ने कैमरे के सामने किया धमाल, रियलिटी शो के प्रतिभागियों के साथ झूमे अपन हिट गानों पर

ख़बर सुनें

हिंदी सिनेमा में बतौर हीरो परदे पर उतरने की तैयारी कर रहे दक्षिण भारतीय फिल्मों के लोकप्रिय संगीतकार देवी श्री प्रसाद उर्फ डीएसपी मुंबई में एक कार्यक्रम की शूटिंग के दौरान बिल्कुल उसी अंदाज में नजर आए। उनका बनाया ब्लॉकबस्टर गाना ‘तेरी झलक अशर्फी, श्रीवल्ली’ इस दौरान बजा तो पूरे स्टूडियो में बैठा हर शख्स कंधे उचकाकर नाचता नजर आया। स्टेज पर अपने नृत्य और अपने गायन से अक्सर लोगों को लुभाने वाले डीएसपी का ये रूप देखकर हिंदी मनोरंजन जगत के तमाम निर्माताओं की उत्सुकता भी उनमें जगना स्वाभाविक है। डीएसपी को फिल्मों में हीरो बनाने के लिए तमाम निर्देशक उत्सुक रहे हैं और इस बार टैलेंट रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के होली स्पेशल में उनकी हिंदी सिनेमा के हीरो नंबर वन रह चुके गोविंदा के साथ जुगलबंद भी खूब जमने वाली है। इस एपीसोड में गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी की फिल्म ‘हीरो नं. 1’ के 25 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया गया और कुछ रंग इस दौरान होली के भी बिखरे।

‘अमर उजाला’ से एक एक्सक्लूसिव मुलाकात में डीएसपी इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि उनकी तमन्ना भी हीरो बनने की है। वह कहते हैं, ‘कुछ समय पहले फिल्म ‘पुष्पा’ के निर्देशक सुकुमार मुझे बतौर हीरो परदे पर पेश करने की तैयारी कर रहे थे। निर्माता त्रिविक्रम  भी चाहते थे कि मुझे बतौर हीरो अपनी पारी खेलनी चाहिए। मेरे पास बतौर हीरो डेब्यू करने के सबसे बड़े ऑफर्स तमिल से आए और तेलुगू से भी मुझे हीरो बनने के प्रस्ताव मिले। बड़े बड़े निर्माताओं के प्रस्ताव मेरे पास आए थे लेकिन मैं हमेशा इसे लेकर संकोच में ही रहा। संगीत मेरी शुरू से प्राथमिकता रहा है। ‘रंगस्थलम’ से पहले सुकुमार सर ने मुझे बतौर हीरो लेकर फिल्म का एलान किया था लेकिन दुर्भाग्य से उसी समय मेरे पिता का निधन हो गया।’

इस बार टैलेंट रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में पहुंचे डीएसपी ने अपने नृत्य और अपनी ऊर्जा से गोविंदा जैसे सितारे को भी प्रभावित किया। गोविंदा ने न सिर्फ डीएसपी के हुनर की तारीफ की बल्कि उनकी विनम्रता से भी काफी खुश दिखे। दोनों ने देर तक संगीत और सिनेमा के बदलते दौर पर बातचीत की। इस दौरान डीएसपी उनसे अभिनय और नृत्य के खास गुर भी सीखते दिखे।

शूटिंग के दौरान शो के प्रतिभागियों इशिता विश्वकर्मा, ऋषभ चतुर्वेदी, बॉम्ब फायर क्रू, दिव्यांश और मनुराज ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं और शो के टॉप 11 प्रतियोगियों ने अपनी अपनी कला से शूटिंग के दौरान मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। शूटिंगके दौरान करिश्मा कपूर भी खुद को रोक नहीं सकीं। और, इशिता विश्वकर्मा को कुकबुक गिफ्ट करने के बाद डिमोलिशन क्रू के साथ अपने गाने ‘यूपी वाला ठुमका’ पर नाचतीं भी नजर आईं।
 

इस सप्ताहांत प्रसारित होने जा रहे इस एपीसोड की शूटिंग के दौरान सबसे खास प्रस्तुतियां रही शो के प्रतिभागियों  डिमोलिशन क्रू, बॉम्ब फायर, इशिता विश्वकर्मा, दिव्यांश और मनुराज व ऋषभ चतुर्वेदी के साथ डीएसपी का ‘ढिंका चिका’, ‘ऊऊ अंटावा’, ‘श्रीवल्ली’, ‘सीटी मार’ जैसे गानों पर स्टेज पर हंगामा बरपा कर देना।

हिंदी सिनेमा में बतौर हीरो परदे पर उतरने की तैयारी कर रहे दक्षिण भारतीय फिल्मों के लोकप्रिय संगीतकार देवी श्री प्रसाद उर्फ डीएसपी मुंबई में एक कार्यक्रम की शूटिंग के दौरान बिल्कुल उसी अंदाज में नजर आए। उनका बनाया ब्लॉकबस्टर गाना ‘तेरी झलक अशर्फी, श्रीवल्ली’ इस दौरान बजा तो पूरे स्टूडियो में बैठा हर शख्स कंधे उचकाकर नाचता नजर आया। स्टेज पर अपने नृत्य और अपने गायन से अक्सर लोगों को लुभाने वाले डीएसपी का ये रूप देखकर हिंदी मनोरंजन जगत के तमाम निर्माताओं की उत्सुकता भी उनमें जगना स्वाभाविक है। डीएसपी को फिल्मों में हीरो बनाने के लिए तमाम निर्देशक उत्सुक रहे हैं और इस बार टैलेंट रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के होली स्पेशल में उनकी हिंदी सिनेमा के हीरो नंबर वन रह चुके गोविंदा के साथ जुगलबंद भी खूब जमने वाली है। इस एपीसोड में गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी की फिल्म ‘हीरो नं. 1’ के 25 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया गया और कुछ रंग इस दौरान होली के भी बिखरे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: