आज कल रीमेक का दौर सा चल गया है, चाहे वह शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म ‘जर्सी’ हो या फिर ‘कबीर सिंह’। हिंदी सिनेमा की कई फिल्में साउथ की फिल्मों का रीमेक हैं। कभी ये रीमेक का कॉन्सेप्ट जनता को पसंद आता है, तो कभी ये अपना रंग नहीं दिखा पाता। कॉपी करने में फिल्में ही नहीं टेलीविजन सीरियल भी आगे हैं। कई ऐसे सीरियल्स बनाए गए हैं, जो हिंदी सिनेमा की फिल्मों से प्रेरित हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ सीरियल्स के बारे में बताने जा रहे है, जो फिल्मों की कॉपी करके बनाए गए, लेकिन फिल्में तो ब्लॉकबस्टर साबित हुईं और सीरियल अपना कमाल नहीं दिखा पाए।
सिर्फ तुम
कलर्स टीवी के शो ‘सर्फि तुम’ में रणवीर और सुहानी की कहानी को दिखाया गया है। इसकी कहानी शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ से प्रेरित है, जोकि साउथ की फिल्म की कॉपी थी। फिल्म ने जहां बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, वहीं सीरियल अपना कमाल नहीं दिखा पाया। इस सीरियल में विवियन डीसेना और ईशा सिंह ने मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
बढ़ो बहू
‘बढ़ो बहू’ की कहानी अभिनेता आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ से प्रेरित थी। फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था। हालांकि ये सीरियल लंबे समय तक अपना कमाल नहीं दिखा पाया और जल्द ही बंद हो गया। इस सीरियल में प्रिंस नरूला और रिताशा राठौर मुख्य किरदार निभाते नजर आए थे।
जाना ना दिल से दूर
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ भी इस लिस्ट में शामिल है। स्टार पर आए शो ‘जाना ना दिल से दूर’ की कहानी इसी फिल्म से ली गई थी। फिल्म को दर्शकों का जितना प्यार मिला, उतना ही दर्शक इस शो से जुड़ नहीं पाए और यह भी जल्द ही बंद हो गया।
क्या हुआ तेरा वादा और क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी
फिल्म ‘बीवी नंबर 1’ पर आधारित एकता कपूर का शो क्या हुआ तेरा वादा एक ऐसे जोड़े के बारे में है, जिनका पूरा जीवन बदल जाता है, जब पति अपनी पूर्व प्रेमिका के लिए अपनी पत्नी को छोड़ने का फैसला लेता है। ये शो भी दर्शकों पर अपना जादू चलाने में सफल नहीं हो पाया और जल्द ही बंद हो गया। वहीं, जी टीवी का शो ‘क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी’ का कॉन्सेप्ट भी कुछ हद तक ‘बीवी नंबर 1’ पर ही आधारित था।
