स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, विज्क आन जी
Published by: Rajeev Rai
Updated Wed, 19 Jan 2022 11:45 PM IST
सार
भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने चौथे दौर में रूस के आंद्रे एसिपेंको से बाजी ड्रॉ खेलकर टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में तीन अंकाें के साथ अपनी बढ़त बरकरार रखी। इस बीच ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने तीसरे दौर में मिली हार से वापसी करके स्वीडन के निल्स ग्रैंडलियस को हराकर प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की।
भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने चौथे दौर में रूस के आंद्रे एसिपेंको से बाजी ड्रॉ खेलकर टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में तीन अंकाें के साथ अपनी बढ़त बरकरार रखी। इस बीच ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने तीसरे दौर में मिली हार से वापसी करके स्वीडन के निल्स ग्रैंडलियस को हराकर प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस जीत से उनके दो अंक हो गए हैं।
अजरबैजान के ग्रैंडमास्टर शखरियार मामेदयारोव ने भी पोलैंड के यान क्रिस्टोफ डुडा को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। चौथे दौर में बाकी अन्य बाजियां ड्रॉ छूटी। विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन ने जोर्डन वान फोरीस्ट के साथ 54 चाल तक चली बाजी में अंक बांटे। गुजराती ने कार्लसन सहित पांच खिलाड़ियों पर आधे अंक की बढ़त बना रखी है।
इस प्रतियोगिता के साथ ही चल रहे चैलेंजर टूर्नामेंट में भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन इरिगासी चौथे दौर में रोवेन वोजेल को हराकर शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उनके बाद दो अन्य खिलाड़ी तीन-तीन अंकों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं जबकि भारतीय ग्रैंडमास्टर सूर्यशेखर गांगुली के 2.5 अंक हैं।
विस्तार
भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने चौथे दौर में रूस के आंद्रे एसिपेंको से बाजी ड्रॉ खेलकर टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में तीन अंकाें के साथ अपनी बढ़त बरकरार रखी। इस बीच ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने तीसरे दौर में मिली हार से वापसी करके स्वीडन के निल्स ग्रैंडलियस को हराकर प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस जीत से उनके दो अंक हो गए हैं।
अजरबैजान के ग्रैंडमास्टर शखरियार मामेदयारोव ने भी पोलैंड के यान क्रिस्टोफ डुडा को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। चौथे दौर में बाकी अन्य बाजियां ड्रॉ छूटी। विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन ने जोर्डन वान फोरीस्ट के साथ 54 चाल तक चली बाजी में अंक बांटे। गुजराती ने कार्लसन सहित पांच खिलाड़ियों पर आधे अंक की बढ़त बना रखी है।
इस प्रतियोगिता के साथ ही चल रहे चैलेंजर टूर्नामेंट में भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन इरिगासी चौथे दौर में रोवेन वोजेल को हराकर शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उनके बाद दो अन्य खिलाड़ी तीन-तीन अंकों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं जबकि भारतीय ग्रैंडमास्टर सूर्यशेखर गांगुली के 2.5 अंक हैं।
Source link
Like this:
Like Loading...