मोबाइल डाटा की अधिक खपत से हैं परेशान, तो आज ही बदल दीजिए ये चार सेटिंग
– फोटो : Pixabay
स्मार्टफोन आज के समय में सबसे जरूरी डिवाइस बन गया है। स्मार्टफोन के जरिए लोग ज्यादातर अपना काम घर बैठे पूरा कर लेते हैं। शॉपिंग, पढ़ाई या ऑनलाइन पेमेंट करना हो, स्मार्टफोन के जरिए हर कोई ये सारे काम घर बैठे निपटा लेता है। यहां तक कि स्मार्टफोन लोगों की मनोरंजन का भी साधन बन गया है। गाने, मूवी, सीरियल देखने के लिए अब टीवी ऑन करने की जरूरत नहीं पड़ती। मोबाइल पर ही ये सब देखा जा सकता है। हालांकि इन सब के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। महंगा डाटा प्लान से हर कोई परेशान है। आजकल तो बिना ज्यादा इस्तेमाल के भी डाटा तेजी से खत्म होने लगा है। ऐसे में ज्यादातर लोगों के मन में सवाल आता है कि फुल यूज करने के बावजूद भी डाटा को कैसे बचाया जाए? ये ट्रिक आपके फोन की सेटिंग में है, जिसमें बदलाव करके आप डाटा की खपत को कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे…
मोबाइल डाटा की अधिक खपत से हैं परेशान, तो आज ही बदल दीजिए ये चार सेटिंग
– फोटो : अमर उजाला
भारी-भरकम डाटा वाले एप्स का उपयोग कम करें
- ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल कम करें, जिनसे भारी-भरकम डाटा खर्च होता है। कुछ ऐसे भी ऐप्स होते हैं जिनपर बहुत ज्यादा ऐड आते हैं, ऐसे ऐप्स से अधिक डाटा खर्च होता है।
मोबाइल डाटा की अधिक खपत से हैं परेशान, तो आज ही बदल दीजिए ये चार सेटिंग
– फोटो : iStock
डाटा लिमिट सेट करें
- डाटा लिमिट सेट करके आप डाटा बचा सकते हैं। इसके लिए अपने फोन की सेटिंग में जाएं। सेटिंग्स में डेटा यूजेज ऑप्शन पर टैप करें, फिर बिलिंग साइकल में जाएं इसके बाद डेटा लिमिट और बिलिंग साइकल पर टैप करके आप डेटा लिमिट सेट कर सकते हैं।
मोबाइल डाटा की अधिक खपत से हैं परेशान, तो आज ही बदल दीजिए ये चार सेटिंग
– फोटो : Istock
ऐप्स अपडेट के लिए वाई-फाई का इस्तेमाल
- ऐप्स को अपडेट करने के लिए आप वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप फोन के मेन्यू में जाकर सेटिंग्स में जाएं और ‘ऑटो अपडेट ऐप्स ओवर वाई-फाई ओनली’ ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद जब भी आपका फोन वाई-फाई से कनेक्ट होगा, सारे ऐप्स अपने आप अपडेट हो जाएंगे।
मोबाइल डाटा की अधिक खपत से हैं परेशान, तो आज ही बदल दीजिए ये चार सेटिंग
– फोटो : iStock
डाटा सेवर मोड चालू करें
- डाटा सेवर मोड ऑन करके भी आप अधिक डाटा की खपत को रोक सकते हैं।