आप क्षमावान, बड़ा चेहरा स्वाभिमानी, विनयी स्वभाव वाले किन्तु शत्रुओं से प्रतिशोध लेने वाले हैं। स्थिर बुद्धि वाले और मां के प्रति विशेष झुकाव रखने वाले हैं। शीघ्रता से क्रोधित हो जाते हैं किंतु उतनी ही शीघ्रता से शांत भी हो जाते हैं। वर्ष कई अप्रत्याशित परिणामों का सामना कर करवाएगा फिर भी आपको ऐसी सफलता मिलेगी जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी। अपनी रणनीतियों को गोपनीय रखते हुए सहजता से कार्य करते रहेंगे तो बहुत सफल रहेंगे। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा। वाहन के क्रय का भी योग है कोर्ट कचहरी के मामलों में भी निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत। वैवाहिक वार्ता भी सफल रहेगी। 29 अप्रैल से 13 जुलाई के मध्य शनि के कुंभ राशि में गोचर करनेके परिणाम स्वरूप आपकी राशि पर इनकी पूर्ण मारक दृष्टि पड़ेगी जिसके परिणामस्वरूप कई कठिन और नई चुनौतियां आएंगी। वर्षपर्यंत आपकी सफलता का ग्राफ 88 प्रतिशत से भी अधिक रहेगा। विस्तार से जानने के लिए पढ़ें- सिंह राशिफल 2022
माह के सितारे
जनवरी- पारिवारिक तनाव और अशांति, जमीन-जायदाद के मामले सुलझेंगे, वाहन क्रय का योग।
फरवरी- स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दें, सामान चोरी होने से बचाएं, अपनों से धोखा मिलने के योग।
मार्च- गुप्त शत्रु सक्रिय रहेंगे, कोर्ट के मामले आपस में ही सुलझाएं, वैवाहिक वार्ता भी सफल रहेगी।
अप्रैल- शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा, नौकरी में भी पदोन्नति तथा मान-सम्मान की वृद्धि।
मई- अनुबंध की प्राप्ति, विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल।
जून- लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहनीय, सरकार में प्रशिक्षित कार्य संपन्न होंगे।
जुलाई- विवाह संबंधी वार्ता में थोड़ा और विलंब, विवादों से बचें, षड्यंत्रकारी तत्वों से सावधान रहें।
अगस्त- प्रतियोगिता में अच्छी सफलता के लिए और प्रयास करने होंगे, रोमांस में उदासीनता रहेगी।
सितंबर- ऊर्जाशक्ति का पूर्ण सदुपयोग करें, विदेशी कंपनियों में सर्विस एवं नागरिकता प्राप्ति के योग।
अक्टूबर- आर्थिक पक्ष मजबूत, दिया गया धन की वापस मिलने की उम्मीद, दाहिनी आंख का ध्यान रखें।
नवंबर- वैवाहिक वार्ता सफल, सरकारी टेंडर के लिए आवेदन करना सफल, नए अनुबंध प्राप्ति के योग।
दिसंबर- जमीन-जायदाद के क्रय से लाभ, मित्रों से भी सुखद समाचार प्राप्ति, वाहन क्रय का भी योग।
उपाय- वर्ष पर्यंत आप अशुभ ग्रहों के दुष्प्रभाव से बचते रहें और शुभग्रहों का पूर्ण फल मिलता रहे इसके लिए शहद, घी, गन्ने के रस, गुलाब जल, अनार का रस अथवा बेलके रस से रुद्राभिषेक करें।
22 जुलाई से 21 अगस्त
इन तारीखों के मध्य जन्म लेने वाले जातक सिंह राशि के अंतर्गत आते हैं जिसके स्वामी सूर्य और मूलांक 01 होता है। नए वर्ष का मूलांक 6 है जिसके स्वामी शुक्र है। सूर्य और शुक्र सामान्य तालमेल ही रहेगा। आप रचनात्मक कार्य करने वाले, आविष्कारक और स्वतंत्र निर्णय लेने वाले हैं, जो भी कार्य करते हैं उसमें पूरी तरह समर्पण भाव रखते हैं। मित्रता निभाने में भी आदर्शवादी होते हैं कहीं न कहीं पारिवारिक जीवनमें उतार चढ़ाव अधिक देखा गया है। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में अच्छे पदों पर आसीन होते हैं और किसी भी परिस्थिति में हताश नहीं होते। ऐसे लोग प्रशासनिक अधिकारी, अग्निशमन सेवा, विद्युत विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा प्रबंधन के क्षेत्र में अच्छी ख्याति अर्जित करते हैं।
शुभ अंक- 1
शुभ माह- जनवरी, अप्रैल, अगस्त और अक्टूबर
शुभ तारीखें- 1, 10 19, 28
शुभ दिन- रविवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार
शुभरत्न- माणिक, मूंगा और पुखराज
लेखक: पं जयगोविंद शास्त्री, ज्योतिषाचार्य