Entertainment

Salman Khan Birthday: इस फिल्म के बाद 6 महीने तक खाली बैठे थे 'भाईजान', यह हैं सलमान के 5 मशहूर डायलॉग

सलमान खान
– फोटो : सोशल मीडिया

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान सोमवार को अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। उन्हें फिल्मों में अपने यूनिक डांस मूव्स, एक्शन और अलग तरह के अभिनय के लिए जाना जाता है। सलमान खान फिटनेस को लेकर भी काफी सजग रहते हैं। वह हिंदी फिल्मों के मशहूर लेखक सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सुशीला चरक के बड़े बेटे हैं। सलमान के बारे में कहा जाता है कि वह जिसपर भी अपना हाथ रखते हैं इंडस्ट्री में उसकी किस्मत चमक जाती है। उनके पांच भाई-बहन अरबाज, सोहेल, अलवीरा और अर्पिता।

 

सलमान खान
– फोटो : इंस्टाग्राम

सलमान की दूसरी मां हेलन अपने जमाने में पॉपुलर कैबरे डांसर रही हैं। सलमान खान ने स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद कॉलेज में एडमिशन तो लिया लेकिन बीच में ही कॉलेज छोड़ दिया। एक तरफ जहां सलमान खान लोगों की मदद करने के लिए मशहूर हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी जिंदगी के ऐसे भी कई विवाद हैं जो अक्सर चर्चाओं के केंद्र में रहते हैं। ‘बीइंग ह्यूमन’ संस्था के जरिए सलमान जरूरतमंद लोगों की सहायता करते हैं।

 

सलमान खान
– फोटो : ट्विटर (कलर्स टीवी)

बॉलीवुड में सलमान खान की किस्मत सूरज बड़जात्या की रोमांस फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से चमकी। यह फिल्म उस समय सर्वाधिक कमाई वाली फिल्मों में से एक थी। हालांकि, इस फिल्म के बाद सलमान खान को छह महीने तक खाली बैठना पड़ा था।

सलमान खान
– फोटो : सोशल मीडिया

सलमान को ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। ऐसा नहीं है कि सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में सारी चीजें आसानी से मिल गई हों, उन्होंने भी अच्छा-खासा संघर्ष किया है। सलमान खान ने अपने एक इंटरव्यू में खुद बताया था, मैंने अपने करियर की शुरुआत में काफी धक्के खाए हैं। मैं जब लोगों के पास रोल मांगने के लिए जाता था, तो कोई कहता कि मैं हीरो के लिए छोटा हूं, तो कोई कहता कि उम्र से बड़ा हूं। 

सलमान खान
– फोटो : सोशल मीडिया

यह हैं सलमान खान के पांच मशहूर डायलॉग

1-हम बजरंगबली के भक्त हैं। मर जाएंगे लेकिन झूठ नहीं बोलेंगे। 

यह मशहूर डायलॉग फिल्म बजरंगी भाईजान से है।

2-शिकार तो सब करते हैं लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता।

यह संवाद फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का है।

3स्वागत नहीं करोगे हमारा

यह संवाद फिल्म दबंग से है।

4-एक बार मैंने कमिटमेंट कर दी तो फिर मैं अपने आपकी भी नहीं सुनता।

सलमान खान का यह मशहूर डायलॉग वांटेड फिल्म का है।।

5-यकीन एक ट्यूबलाइट की तरह होता है, देर से जलता है, लेकिन जब जलता है तो फुल लाइट कर देता है।

यह डायलॉग फिल्म ट्यूबलाइट का है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: