सलमान की दूसरी मां हेलन अपने जमाने में पॉपुलर कैबरे डांसर रही हैं। सलमान खान ने स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद कॉलेज में एडमिशन तो लिया लेकिन बीच में ही कॉलेज छोड़ दिया। एक तरफ जहां सलमान खान लोगों की मदद करने के लिए मशहूर हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी जिंदगी के ऐसे भी कई विवाद हैं जो अक्सर चर्चाओं के केंद्र में रहते हैं। ‘बीइंग ह्यूमन’ संस्था के जरिए सलमान जरूरतमंद लोगों की सहायता करते हैं।
बॉलीवुड में सलमान खान की किस्मत सूरज बड़जात्या की रोमांस फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से चमकी। यह फिल्म उस समय सर्वाधिक कमाई वाली फिल्मों में से एक थी। हालांकि, इस फिल्म के बाद सलमान खान को छह महीने तक खाली बैठना पड़ा था।
सलमान को ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। ऐसा नहीं है कि सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में सारी चीजें आसानी से मिल गई हों, उन्होंने भी अच्छा-खासा संघर्ष किया है। सलमान खान ने अपने एक इंटरव्यू में खुद बताया था, मैंने अपने करियर की शुरुआत में काफी धक्के खाए हैं। मैं जब लोगों के पास रोल मांगने के लिए जाता था, तो कोई कहता कि मैं हीरो के लिए छोटा हूं, तो कोई कहता कि उम्र से बड़ा हूं।
1-हम बजरंगबली के भक्त हैं। मर जाएंगे लेकिन झूठ नहीं बोलेंगे।
यह मशहूर डायलॉग फिल्म बजरंगी भाईजान से है।
2-शिकार तो सब करते हैं लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता।
यह संवाद फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का है।
3–स्वागत नहीं करोगे हमारा
यह संवाद फिल्म दबंग से है।
4-एक बार मैंने कमिटमेंट कर दी तो फिर मैं अपने आपकी भी नहीं सुनता।
सलमान खान का यह मशहूर डायलॉग वांटेड फिल्म का है।।
5-यकीन एक ट्यूबलाइट की तरह होता है, देर से जलता है, लेकिन जब जलता है तो फुल लाइट कर देता है।
यह डायलॉग फिल्म ट्यूबलाइट का है।
