टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 07 Dec 2021 12:19 PM IST
सार
आज यानी 7 दिसंबर को Redmi Note 11T 5G को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्थ कराया गया है। यह फोन Redmi Note 11 5G का री-ब्रांडेड वर्जन है जिसे इसी साल अक्तूबर में चीन में लॉन्च किया गया था।
ख़बर सुनें
विस्तार
Redmi Note 11T 5G की कीमत
Redmi Note 11T 5G के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। Redmi Note 11T 5G को एक्वामरीन ब्लू, मैटे ब्लैक और स्टारडस्ट व्हाइट कलर में आज अमेजन, Mi.com, Mi Home और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग ऑफर के तहत यदि आप फोन को ICICI बैंक के कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।
Redmi Note 11T 5G की स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 11T 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 है। इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है लेकिन कंपनी ने इसके वर्जन के बारे में जानकारी नहीं दी है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MC2 GPU, 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। इसमें रैम बूस्टर भी है जो रैम को 3 जीबी तक बढ़ा सकता है।
Redmi Note 11T 5G का कैमरा
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.45 है।
Redmi Note 11T 5G की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, IR, USB टाईप-सी पोर्ट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W Pro फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। चार्जर बॉक्स में ही मिलेगा। इसे वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP5 की रेटिंग मिली है।
