Tech

HP Omen 16 गेमिंग लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 07 Dec 2021 04:29 PM IST

सार

HP Omen 16 में 16.1 इंच की क्वॉड एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz है। इसके साथ 100%  sRGB कलर गोमट का सपोर्ट है। इसके साथ आईसेफ फ्लिकर प्रोटेक्शन भी मिलेगा। HP Omen 16 में 11th जेन इंटेल Core i7-11800 प्रोसेसर है

ख़बर सुनें

एचपी ने अपने नए गेमिंग लैपटॉप HP Omen 16 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। HP Omen 16 को इंटेल 11th जेन प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। HP Omen 16 लैपटॉप में 16 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस लैपटॉप की सबसे खास बात यह है कि इसे पुराने रिसाइकल पार्ट्स से तैयार किया गया है। HP Omen 16 की शुरुआती कीमत 1,39,999 रुपये रखी गई है। लैपटॉप को एचपी के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

HP Omen 16 की स्पेसिफिकेशन
HP Omen 16 में 16.1 इंच की क्वॉड एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz है। इसके साथ 100%  sRGB कलर गोमट का सपोर्ट है। इसके साथ आईसेफ फ्लिकर प्रोटेक्शन भी मिलेगा। HP Omen 16 में 11th जेन इंटेल Core i7-11800 प्रोसेसर है। इसमें Nvidia GeForce RTX 3070 GPU ग्राफिक्स और 8 जीबी VRAM है।

इसमें 16 जीबी तक DDR4 3200MHz रैम है और स्टोरेज के लिए PCIe Gen4 x4 स्लॉट है जो कि SSD स्टोरेज के लिए है। इसके साथ 1TB की SSD स्टोरेज मिलेगी। HP Omen 16 में एक नया फैन ब्लेड है जिसे लेकर बेहतर कूलिंग का दावा किया गया है। लैपटॉप में 83Whr की बैटरी दी गई है जिसे लेकर नौ घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।

बता दें कि हाल ही में काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 की पहली तिमाही में पीसी मार्केट में लेनोवो की हिस्सेदारी 24 फीसदी रही है, वहीं 23 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ HP दूसरे नंबर पर और 17 फीसदी के साथ डेल तीसरे स्थान पर है।

विस्तार

एचपी ने अपने नए गेमिंग लैपटॉप HP Omen 16 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। HP Omen 16 को इंटेल 11th जेन प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। HP Omen 16 लैपटॉप में 16 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस लैपटॉप की सबसे खास बात यह है कि इसे पुराने रिसाइकल पार्ट्स से तैयार किया गया है। HP Omen 16 की शुरुआती कीमत 1,39,999 रुपये रखी गई है। लैपटॉप को एचपी के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

HP Omen 16 की स्पेसिफिकेशन

HP Omen 16 में 16.1 इंच की क्वॉड एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz है। इसके साथ 100%  sRGB कलर गोमट का सपोर्ट है। इसके साथ आईसेफ फ्लिकर प्रोटेक्शन भी मिलेगा। HP Omen 16 में 11th जेन इंटेल Core i7-11800 प्रोसेसर है। इसमें Nvidia GeForce RTX 3070 GPU ग्राफिक्स और 8 जीबी VRAM है।

इसमें 16 जीबी तक DDR4 3200MHz रैम है और स्टोरेज के लिए PCIe Gen4 x4 स्लॉट है जो कि SSD स्टोरेज के लिए है। इसके साथ 1TB की SSD स्टोरेज मिलेगी। HP Omen 16 में एक नया फैन ब्लेड है जिसे लेकर बेहतर कूलिंग का दावा किया गया है। लैपटॉप में 83Whr की बैटरी दी गई है जिसे लेकर नौ घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।

बता दें कि हाल ही में काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 की पहली तिमाही में पीसी मार्केट में लेनोवो की हिस्सेदारी 24 फीसदी रही है, वहीं 23 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ HP दूसरे नंबर पर और 17 फीसदी के साथ डेल तीसरे स्थान पर है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: