Entertainment

Ram Navami Special: बॉलीवुड में भगवान श्री राम पर बने ये गाने, भक्ति रस से कर देते हैं सराबोर

हर वर्ष देश भर में चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन रामनवमी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन जहां हर तरफ महानवमी की धूम होती है, तो वहीं भक्त भगवान श्री राम की भक्ती में भी डूब जाते हैं। बॉलीवुड में भी कई ऐसे गाने बने हैं, जो भक्ति रस से सराबोर कर देते हैं। तो चलिए आज रामनवमी के मौके पर जानते हैं ऐसे ही बॉलीवुड के गानों के बारे में जिन्हें सुनकर लोग भगवान राम की भक्ति के रंग में रंग जाते हैं।

रोम रोम में बसने वाले (नील कमल)

साल 1968 में रिलीज हुआ फिल्म नील कमल में आशा भोसले की मधुर आवाज में गाया गया भक्ति गीत ‘मेरे रोम रोम में बसने वाले राम’ आज भी लोगों को भगवान राम की भक्ति से सराबोर कर देता है। साहिर लुधियानवी द्वारा लिखा गया ये गीत सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।

मेरे राम मेरे राम (गोपी)

साल 1970 में आई फिल्म गोपी में दिग्गज गायक मोहम्मद रफी द्वारा गया गया भजन ‘सुख के सब साथी’ दिल को छू लेता है। यह आज भी दर्शकों को काफी पसंद आता है। इस गाने में संगीत और बोलों के जरिए राम भक्ति को बहुत ही अच्छी तरह से गीत के रूप में पिरोया गया है।

राम जी की निकली सवारी (सरगम)

साल 1979 में ऋषि कपूर की फिल्म सरगम में मोहम्मद रफी द्वारा गाया गया गीत ‘राम जी की निकली सवारी’ रामनवमी के मौके के लिए एक दम सही बैठता है। लक्ष्मी कांत प्यारे लाल द्वारा कंपोज किया गया और आनंद बक्शी द्वारा लिखा गया ये गीत आज भी राम भक्तों के पसंदीदा गीतों में से एक है।

तत्तद तत्तद राम जी की चाल देखो (गोलियों की रासलीला-राम लीला)

साल 2013 में आई रणवीर सिंह की  फिल्म गोलियों की रासलीला-राम लीला का गाना ‘तत्तद तत्तद, राम जी की चाल देखो’ युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण द्वारा गाया गया ये गाना दर्शकों को जोश से भर देता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: