साउथ के सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम रिलीज होने से पहले खूब सुर्खियों में थी, लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद उसे दर्शकों का उतना अच्छा प्यार नहीं मिल पाया है। साउथ में तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की है, लेकिन हिंदी भाषा में फिल्म को दर्शकों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है। जबकि फिल्म रिलीज होते ही वीकेंड पर इसने ठीक कमाई की थी, लेकिन वीकेंड के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रेंगना शुरु कर दिया है। ऐसा लग रहा है कि अब प्रभास और पूजा हेगड़े की लव स्टोरी लोगों को खास पसंद नहीं आ रही है। यही वजह है कि अब ये फिल्म तय समय से पहले ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
दक्षिण के राज्यों में भी राधे श्याम अब धीमी गति से कमाई कर रही है। लोगों का ऐसा अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर यही हाल रहने वाला है। दरअसल राधे श्याम को सिनेमाघरों में द कश्मीर फाइल्स से कड़ी टक्कर मिल रही है। ये दोनों फिल्में एकसाथ 11 मार्च को रिलीज हुई थीं। आने वाले दिनों में भी सुपरस्टार्स की बड़े बजट की फिल्में रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में राधे श्याम के लिए आने वाले दिन भी मुश्किल भरे हो सकते हैं।
ऐसे में इन हालातों को देखते हुए अमेजॉन प्राइम ने फिल्म मेकर्स को तय समय से पहले ही ओटीटी पर फिल्म रिलीज करने का ऑफर दिया है। पहले इस फिल्म को 2 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज किया जाना था, लेकिन फिल्म के खराब रिकॉर्ड को देखते हुए राधे श्याम 2 अप्रैल को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो सकती है।
ऐसे में प्रभास के वह फैंस जो किसी वजह से थियेटर जाकर फिल्म नहीं देख सके हैं, उनके लिए ये अच्छी खबर है। समय से 9 दिन पहले ही फिल्म लोगों को ओटीटी पर देखने के लिए मिलेगी। भारत में प्रभास की फिल्म ने भारत में 100 करोड़ तक का आंकड़ा पूरा नहीं किया है। राधे श्याम ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 97.7 करोड़ रुपये की कमाई की है।