स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 26 Dec 2021 11:08 PM IST
सार
बॉक्सिंग डे पर पहले ही लिवरपूल और लीड्स, वोल्वस बनाम वाटफोर्ड के अलावा बर्नले बनाम एवर्टन मैच रद्द किया जा चुका था। इस महीने प्रीमियर लीग में 13 मैच कोरोना के कारण रद्द किए जा चुके हैं।
प्रीमियर लीग
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
टोटेनहैम और क्रिस्टल पैलेस के बीच प्रीमियर लीग मैच पर कोरोना का साया पड़ गया था। मैच के आयोजन पर संकट थे कोरोना के चलते प्रीमियर लीग के पहले कई मैच रद्द हो गए थे लेकिन मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले मुकाबला कराने का फैसला किया गया।
टोटेनहैम के मैनेजर पैट्रिक विएरा खुद संक्रमित थे और वह एकांतवास में चले गए हैं। सहायक कोच ओसियन रॉबर्ट ने दायित्व संभाल लिया है। टीम ने मैच रद्द करने का आग्रह किया था लेकिन उनकी मांग नहीं सुनी गई। एस्टन विला भी स्टीवन गेरार्ड के संक्रमित होने के बावजूद बिना कोच के चेल्सी का सामना करेगी।
बॉक्सिंग डे पर पहले ही लिवरपूल और लीड्स, वोल्वस बनाम वाटफोर्ड के अलावा बर्नले बनाम एवर्टन मैच रद्द किया जा चुका था। इस महीने प्रीमियर लीग में 13 मैच कोरोना के कारण रद्द किए जा चुके हैं।
13 फिट खिलाड़ी और गोलकीपर काफी
हाल ही में खिलाड़ियों और स्टाफ के हुए कोरोना परीक्षण में 90 संक्रमण मामले सामने आए लेकिन प्रीमियर लीग क्लबों को सलाह दी गई है कि वह अपने मैच कार्यक्रम में बदलाव नहीं करें। साथ ही यह भी कि अगर उनके पास 13 फिट खिलाड़ी और एक गोलकीपर हैं तो उन्हें मैच खेलना चाहिए।