एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Fri, 07 Jan 2022 09:56 AM IST
ख़बर सुनें
ऑस्कर नॉमिनेटेड लेखक-निर्देशक पीटर बोगदानोविच का निधन हो गया है। वह 82 वर्ष के थे। पीटर का गुरुवार आधी रात को लॉस एंजेलिस स्थित उनके घर पर निधन हो गया। उनकी बेटी एंटोनिया बोगदानोविच ने अपने पिता के निधन की जानकारी दी है।
परिवार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, हमारे सबसे प्यारे पीटर का आज पार्किंसंस रोग की जटिलताओं से निधन हो गया। परिवार इस कठिन समय में आपके प्यार और समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता है।
70 के दशक में पीटर को हॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध निर्देशकों में से एक माना जाता था। पीटर पहले एक फिल्म पत्रकार थे लेकिन उन्हें रोजर कॉरमैन ने ‘द वाइल्ड एंजल्स’ से जोड़ लिया फिर उनके फिल्मों के सफर की शुरुआत हुई।