Tech

OPPO Reno 7 Pro First Impression: तस्वीरों में देखें कैसा है LDI टेक्नोलॉजी वाला यह फोन

ओप्पो Oppo Reno 7 5G सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के तहत Oppo Reno 7 5G और Reno 7 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुए हैं। Oppo Reno 7 5G का मुकाबला भारतीय बाजार में Mi 11X, Realme GT Master Edition और OnePlus Nord 2 से होगा। वहीं Oppo Reno 7 Pro 5G का मुकाबला Samsung 20 FE 5G, Mi 11i HyperCharge और Realme GT जैसे फोन से होगा। Oppo Reno 7 5G के 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये है, जबकि Oppo Reno 7 Pro 5G के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। दोनों फोन को एक ही रैम और स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है। आइए तस्वीरों देखते हैं कैसा है Oppo Reno 7 Pro 5G?
OPPO Reno 7 Pro First Impression: डिजाइन

फोन के साथ आपको एयरक्राफ्ट लेजर डायरेक्ट इमेजिंग (LDI) टेक्नोलॉजी वाली डिजाइन मिलेगी। फोन का किनारा आईफोन 13 जैसी फ्लैट डिजाइन वाला है। फोन के रियर कैमरे के साथ लाइट दी गई है जो कि चार्जिंग के दौरान जलती है जिससे फोन के चार्ज होने के बारे में जानकारी मिलती है।

यह लाइट नोटिफिकेशन आने पर भी जलती है। OPPO Reno 7 Pro की डिजाइन को कंपनी ने ओप्पो ग्लो डिजाइन नाम दिया है। फोन के बैक पैनल फ्रोस्टेड ग्लास है जो कि सिल्की स्मूथ फील के साथ आता है। फोन कि थिकनेस, एंगल और पैटर्न के लिए OPPO ने 3,000 से अधिक टेस्ट  किए हैं। रियर कैमरे की डिजाइन को ओप्पो ने ट्विन मून नाम दिया है।

OPPO Reno 7 Pro First Impression: स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 7 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 12 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन में मीडियाटेक 1200-Max प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। 

OPPO Reno 7 Pro First Impression: कैमरा

Oppo Reno 7 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए इसमें भी 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ कलर टेंपरेचर के लिए भी एक सेंसर दिया गया है। OPPO ने अपने इस फ्लैगशिप फोन के लिए RGBW सेंसर को विशेष तौर पर कस्टमाइज किया है ताकि यूजर्स को फोन के कैमरे के साथ बेस्ट कलर मिल सके। फोन के साथ खासतौर पर RGBW सेंसर मिलेगा। OPPO Reno 7 Pro के साथ DSLR जैसे पोट्रेट मोड का दावा किया जा रहा है। यूजर्स को डेफ्थ ऑफ फील्ड को मैनेज करने के लिए f/0.95 से f/16 तक का विकल्प मिलेगा।

OPPO Reno 7 Pro First Impression: बैटरी

Oppo Reno 7 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, USB टाईप-C पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन  जैक है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 4500mAh की डुअल सेल बैटरी है जिसके साथ 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग है। फोन का वजन 180 ग्राम है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: