स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sat, 25 Dec 2021 11:47 AM IST
सार
जयपुर के अमन राज सिंह ने 14 साल की उम्र में नेशनल घुड़सवारी प्रतियोगिता जीती है। इस प्रतियोगिता में देश भर से 100 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए थे।
अमन राज सिंह
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मुंबई में आयोजित नेशनल घुड़सवारी प्रतियोगिता में राजस्थान के अमन राज सिंह ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। जयपुर के रहने वाले अमन ने सिर्फ 14 साल की उम्र में यह प्रतियोगिता जीती है। नेशनल घुड़सवारी प्रतियोगिता में देश भर से 100 से ज्यादा घुड़सवारों ने भाग लिया था। इनको पीछे छोड़ते हुए अमन राज ने अपने शहर का नाम रोशन किया है। अमन पिछले कई सालों से घुड़सवारी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
अमन की सफलता में उनके कोच भागीरथ का अहम योगदान है। अमन इससे पहले जयपुर घुड़सवारी चैंपियनशिप और जूनियर नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप में भी भाग ले चुके हैं।