आज लगभग हम सभी लोगों के पास स्मार्टफोन है। इसके आने से हमारी लाइफ काफी आसान हो गई है। आज हमारे कई जरूरी काम मोबाइल फोन की मदद से आसानी से हो जाते हैं। हालांकि मोबाइल फोन को उपयोग करते वक्त हमको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इनमें स्टोरेज रनिंग आउट की प्रॉब्लम सबसे कॉमन है। अक्सर देखने को मिलता है कि जब भी हमारे फोन की स्टोरेज मेमोरी भर जाती है, तो उसके बाद फोन की प्रोसेसिंग स्पीड काफी धीमी हो जाती है। इस कारण मोबाइल फोन काफी हैंग करने लगता है। ऐसे में उसमें छोटे छोटे कामों को करने में भी हमारा काफी समय बर्बाद होता है। अगर आप भी मोबाइल फोन की स्टोरेज रनिंग आउट समस्या से परेशान हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –
App Cache Memory को करें क्लियर
हमारे फोन में ऐसे कई ऐप होते हैं, जो बैकग्राउंड में cache मेमोरी को स्टोर करते रहते हैं। हम जब भी इन ऐप्स का उपयोग करते हैं, उस दौरान हमारी गतिविधियों को Cache मेमोरी के रूप मेंं स्टोर किया जाता है। ऐसे में समय समय पर आपको सेटिंग में जाकर इन ऐप्स की Cache मेमोरी को डिलीट करते रहना चाहिए।
गैर जरूरी फोटो और वीडियो को करें डिलीट
अक्सर हमारे फोन में ऐसे कई फोटो, वीडियो, फाइल और फोल्डर होते हैं, जिनका उपयोग हम न के बराबर करते हैं। ये गैर जरूरी फोटो और वीडियो मोबाइल फोन का काफी ज्यादा स्टोरेज घेरते हैं। ऐसे में आपको अपने फोन से इन्हें डिलीट कर देना चाहिए।
बिना काम के ऐप्स को करें अनइंस्टॉल
आपको अपने स्मार्टफोन से गैर जरूरी ऐप्स को अनइंस्टॉल कर देना चाहिए। इस तरह के ऐप्स आपके फोन का काफी ज्यादा स्टोरेज घेरते हैं, जिसका असर आपके फोन की प्रोसेसिंग स्पीड पर पड़ता है।
क्लाउड स्टोरेज में सेव करें अपनी जरूरी फाइल्स
आपको अपनी जरूरी फाइल्स को गूगल के क्लाउड स्टोरेज में सेव करके रखना चाहिए। ऐसे में आपको इसका एक प्लस बेनिफिट मिलेगा। इससे आपकी स्टोरेज खपत काफी कम हो जाएगी। वहीं मोबाइल हैंग होने की समस्या से भी राहत मिलेगी।
