मलाइका अरोड़ा ज्यादातर अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में हैं। हालांकि मलाइका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कई बार मलाइका को उनके स्टाइल और उनकी ड्रेस के लिए ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन वह जानती हैं कि इन सब चीजों को कैसे हैंडल करना है। हाल ही में मलाइका ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसके बाद वह फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
मलाइका की यह तस्वीर उनके बेडरुम की लग रही है। हरे रंग की ड्रेस में मलाइका बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीर में उनके बाल खुले हुए हैं। मेकअप में मलाइका ने स्मोकी आइज से अपनी आंखों को हाईलाइट किया है। उन्होंने हल्के रंग की लिपस्टिक लगाई है। तस्वीर में वह हील्स पहनती दिखाई दे रही हैं।
दरअसल इस ट्रांसपेरेंट ड्रेस में मलाइका इस तरह बैठी हैं कि उनकी थाई दिखाई दे रही है। इसी पर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘ये क्या दिखा रही हैं आप’। दूसरे यूजर ने लिखा- ‘कमाल कर दिया आंटी’। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘नेट थोड़ा और होता तो’। वहीं दूसरी ओर मलाइका के फैंस को उनकी ये तस्वीर बेहद पसंद आ रही है।
हाल ही में मलाइका अरोड़ा फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की पार्टी में पहुंची थीं। इस दौरान मलाइका ने ब्लैक ड्रेस चुनी थी जिसमें वह काफी ग्लैमरस लग रही थीं। उनकी ड्रेस को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया, जिसका उन्होंने खुलकर जवाब दिया है।