Entertainment

Mai Star Cast: ये हैं 'माई' के किरदार, एक ने घर-घर में बनाई पहचान तो दूसरी बंगाली सिनेमा की महानायिका की नातिन

नेटफ्लिक्स पर साक्षी तंवर की वेब सीरीज ‘माई’ रिलीज हो चुकी है। यह एक सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है, जो कुछ लोगों को पसंद आ रही तो कुछ इससे खुद को जुड़ा हुआ महसूस नहीं कर रहे। छह एपिसोड की इस सीरीज में काफी कमियां है, जो खलती हैं। कई बार ऐसा भी महसूस होता है कि कहानी को जबरदस्ती खींचा जा रहा है। तो वहीं, उत्तर प्रदेश की कहानी में मां को माई कहना भी कुछ हद तक समझ नहीं आया। कहानी कमजोर है, लेकिन स्टार कास्ट का काम बढ़िया है। साक्षी की अदाकारी जहां दमदार लगती है, तो अनंत विधात और वैभव राज गुप्ता ने भी बढ़िया काम किया। आइए आपको मिलवाते हैं इस सीरीज की स्टार कास्ट से।

साक्षी तंवर

छोटे पर्दे पर अपनी अदाकारी से हर घर में पहचान बनाने वाली साक्षी तंवर ने इस सीरीज में अहम भूमिका निभाई है। साक्षी ने अपने करियर की शुरुआत 1990 में एक टीवी एंकर के रूप में की थी। इसके बाद उन्हें पहचान ‘कहानी घर-घर की’ में पार्वती के किरदार से मिली। वहीं, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में प्रिया बनकर भी उन्होंने दर्शकों का मनोरंजन किया। वह फिल्म ‘दंगल’, ‘मोहल्ला अस्सी’, ‘डाइल 100’ सहित कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

अनंत विधात

अनंत विधात एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले सतीश कौशिक के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं। अनेत एक थिएटर आर्टिस्ट भी हैं। 2011 में अनंत की मुलाकात अली अब्बास जफर से हुई थी, जो उस समय अपनी फिल्म ‘गुंडे’ की कास्टिंग कर रहे थे। ऐसा ही उन्हें ‘गुंडे’ में अपना पहला ब्रेक मिला था। वहीं, उन्होंने ‘सुल्तान’, ‘मरदानी’, ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

वैभव राज गुप्ता

उत्तर प्रदेश के वैभव राज गुप्ता ने अपने अभिनय के बल पर दर्शकों के दिल में अपनी अलग पहचान बना ली है। वैभव राज गुप्ता को उनकी फिल्म ‘आश्चर्यचकित’ के लिए जाना जाता है। ‘माई’ में भी अपनी एक्टिंग का असर छोड़ने वाले वैभव, ‘गुल्लक’ में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं। ‘गुल्लक’ के तीनों सीजन में वैभव ने अन्नू मिश्रा का किरदार निभाकर एक अलग छाप छोड़ी थी।

प्रशांत नारायण

प्रशांत नारायण अभिनेता होने से पहले राज्य बैडमिंटन चैंपियन थे। दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान वह एक थिएटर ग्रुप से जुड़े, जिसमें मनोज बायपेयी, गजराज राव और गिरीश मिश्रा जैसे कलाकार भी थे। विज्ञापन एजेंसी की शुरुआत करने मुंबई आई प्रशांत ने फिल्म ‘रुक्मावती की हवेली’, ‘सौदागर’, ‘सरदारी बेगम’ में आर्ट डायरेक्टर का काम किया। टीवी सो ‘चाणक्य’ में वह कॉस्ट्यूम डिजाइनर थे। इसके बाद वह हिंदी, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम कर चुके हैं। ‘ये साली जिंदगी’, ‘गेम’, ‘मर्डर 2’, ‘मांझी’, ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ सहित कई फिल्मों, सीरियल और वेब शो में काम कर चुके हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: